10 Dec 2025
Photo: Unsplash
Flipkart पर Buy-Buy नाम की सेल आज रात खत्म होने जा रही है. 5 दिसंबर से शुरू हुई ये सेल आज रात को खत्म हो जाएगी.
Credit:GettyImages
Flipkart की इस सेल के दौरान स्मार्टफोन समेत होम एप्लाइसेंस तक पर बंपर ऑफर मिल रहा है.
Photo: ITG
Flipkart Buy-Buy 2025 Sale के दौरान 10 परसेंट तका इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का क्रेडिट कार्ड का यूज करना होगा.
Photo: ITG
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर भी अच्छा ऑफर मिल रहा है. इसमें सैमसंग, वनप्लस, रियलमी आदि के नाम शामिल हैं.
Photo: ITG
Samsung Galaxy S24 को अच्छे ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है. कभी 75 हजार रुपये में लॉन्च हुआ ये हैंडसेट अब 40,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Photo: ITG
iPhone पर भी बंपर ऑफर मिल रहा है. सेल के दौरान iPhone 14, iPhone 15, iPhone 16 पर बंपर ऑफर मिल रहे हैं.
Photo: ITG
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान विंटर में यूज होने वाला सामान सस्ते गैजेट मिल रहा है. इसमें हीटर, गीजर और इलेक्ट्रिक रॉड का नाम शामिल हैं.
Photo: Amazon.in
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान वॉशिंग मशीन को सस्ते में खरीद घर ला सकते हैं. यहां वॉशिंग मशीन की शुरुआती कीमत 6790 रुपये बताई है.
Photo: Amazon.in
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान स्मार्ट टीवी को बंपर ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा. सेल में 4K Smart TV की शुरुआती कीमत 15,520 रुपये है, जिसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं.
Photo: mi.com