फ्लिपकार्ट सेल में हवाई जहाज की टिकट, होगी 25 हजार तक की सेविंग 

21 Sep 2025

Photo: AI Generated

Flipkart ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है. इसपर 24 घंटे पहले Plus और ब्लैक मेंबर्स को अर्ली एक्सेस भी मिलेगा. 

Flipkart सेल 

Photo: AI Generated

सेल के दौरान कंपनियों ने अपनी अधिकतर डील्स को रिवील कर दिया है. ये डील्स स्मार्टफोन, गैजेट, कॉस्मेटिक और फ्लाइट्स टिकट बुकिंग पर भी मिल रही है. 

कई डील्स हुए रिवील 

Photo: AI Generated

फ्लाइट्स टिकट बुकिंग के बैनर पर फ्लिपकार्ट सेल का टैग लगाया है. यहां टिकट पर 20 परसेंट तक का डिस्काउंट और कई ऑफर्स मिल रहे हैं.   

फ्लाइट्स टिकट बुकिंग 

Photo: AI Generated

Flipkart Sale में एक ऑफर का खुलासा किया है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इंटरनेशनल प्लाइट्स पर मैक्सिमम 25 हजार रुपये तक की सेविंग कर सकेंगे. 

इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर सेविंग 

Photo: AI Generated

Flipkart Sale के दौरान यूजर्स की सहूलियत के लिए कुछ स्पेशल कूपन्स कोड्स भी प्रोवाइड कराए गए हैं. इन्हें एप्लाई करके ऑफर हासिल किया जा सकता है. 

प्रोवाइड कराए कोड

Photo: AI Generated

Flipkart से घरेलू उड़ान के लिए टिकट खरीदने वालों को भी फायदा होगा. फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, कुछ स्पेशल कोड का यूज करके मैक्सिमम 3 हजार रुपये तक का ऑफ मिल सकता है. 

घरेलू उड़ान में फायदा 

Photo: AI Generated

Flipkart से टिकट बुकिंग करने पर कार्ड पर भी ऑफर मिलेगा. यहां Flipkart Axix Bank के कार्ड पर 5 परसेंट एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. 

कार्ड पर भी ऑफर

Photo: AI Generated

Flipkart पर से होटल बुकिंग पर एडिशनल फ्लैट मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर मैक्सिमम 20 परसेंट तक का वादा किया है. हालांकि शर्तों को अच्छे से जान लें. 

होटल पर ऑफ

Photo: AI Generated

Flipkart पर फ्लाइट के अलावा बस की टिकट बुकिंग करते हैं वहां भी फायदा होगा. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, मैक्सिमम  20 परसेंट तक का फायदा होगा. 

बस बुकिंग में फायदा

Photo: AI Generated