iPhone 16 पर बड़ा ऑफर, मिनटों में होगी घर पर डिलिवरी

7 Sep 2025

Photo: AI Generated

Flipkart Big Billion Days सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है. इस सेल के दौरान iPhone 16 को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.

iPhone 16 पर मिलेगा ऑफर 

Photo: AI Generated

अपकमिंग Flipkart Sale के लिए एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है. जहां अपकमिंग सेल्स, डील्स और ऑफर्स के बारे में बताया है. 

आ रही Flipkart Sale  

Photo: AI Generated

Flipkart सेल के पेज पर iPhone को भी लिस्टेड किया है. यहां iPhone 16 पर मिलने वाले ऑफर का संकेत दिया है. हालांकि अभी डील की कीमत का खुलासा नहीं किया है. 

सेल में मिलेगा iPhone  

Photo: AI Generated

Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान iPhone को मिनट्स टैग के साथ लिस्टेड किया है. Flipkart Minutes के तहत खरीदा हुआ सामान कुछ मिनटों में घर डिलिवर हो जाता है. 

मिनटों में होगी डिलिवरी

Photo: ITG

iPhone 17 की लॉन्चिंग के बाद iPhone 16 की कीमत में कटौती होगी. बीते 3 साल का ट्रेंड देखें तो यह करीब 10 हजार रुपये तक का होता है. 

ये है पुराना ट्रेंड

Photo: ITG

iPhone पर प्राइस कट के बाद ईकॉमर्स कंपनियां भी उस पर डिस्काउंट देती हैं. ऐसे में iPhone 16 आने वाले दिनों में काफी सस्ती कीमत में देखने को मिल सकता है. 

ईकॉमर्स का ऑफर 

Photo: ITG

iPhone 17 की लॉन्चिंग 9 सितंबर को होने जा रही है. इसके बाद पुराने iPhone की कीमतों में कटौती होती है. आने वाले दिनों में iPhone 15 और iPhone 16 की कीमत में गिरावट हो सकती है. 

आ रहा है iPhone

Photo: ITG

iPhone 16 में 6.1 Inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का यूज किया है.  

iPhone 16 का डिस्प्ले

Photo: ITG

iPhone 16 में Apple A18 (3 nm) चिपसेट के साथ Apple GPU (5-core graphics) का यूज किया है. 

iPhone 16 का प्रोसेसर 

Photo: ITG

iPhone 16 में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी कैमरा है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

iPhone 16 का कैमरा 

Photo: ITG