18 June 2025
Credit: Getty Images
FASTag Annual Pass को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है.केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट करके इस पास को लेकर जानकारी शेयर की है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: Getty Images
FASTag Annual Pass की शुरुआत 15 अगस्त से शुरू होगी और इसकी कीमत 3000 रुपये होगी. इसके तहत कार ड्राइवर को 1 साल की वैलिडिटी या 200 ट्रिप्स का सपोर्ट मिलेगा.
Credit: Getty Images
अब सवाल आता है कि FASTag Annual Pass को एक्टीवेट करने का तरीका क्या होगा. इस प्रोसेस को लेकर खुद नितिन गडकरी ने पोस्ट करके बताया है.
Credit: Getty Images
Rajmarg Yatra App के जरिए यूजर्स को एक ऑप्शन मिलेगा, जहां से वह इस पास को एक्टीवेट और रिन्यू कर सकेंगे.
Credit: Getty Images
Google Play Store और iOS स्टोर पर Rajmarg Yatra App मौजूद है. इसे यूजर्स अपने हैंडसेट में इंस्टॉल कर सकते हैं.
Credit: Getty Images
FASTag Annual Pass को एक्टिवेट करने के लिए आप NHAI और MoRTH के पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं. वहां एक्टिवेशन और रेन्यू करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
Credit: Getty Images
FASTag Annual Pass को एक्टिवेट करने के बाद पेमेंट FASTag के मौजूदा अकाउंट से रकम काटी जाएगी.
Credit: Getty Images
FASTag को रिचार्ज कराना अब बहुत ही आसान हो चुका है. अब आप अपने किसी भी UPI Apps की मदद से अपने FASTag वाली कार का नंबर एंटर करके उसे रिचार्ज करा सकते हैं.
Credit: Getty Images
FASTag Annual Pass को लेकर अभी कई सवाल अनसुलझे हैं. यहां अभी क्लियर नहीं है कि 200 ट्रिप्स को कैसे काउंट किया जाएगा.
Credit: Getty Images
FASTag एक टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम है, जो भारत के लगभग हर एक टोल प्लाजा पर लगा हुआ है और इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन (RFID) का यूज किया जाता है.
Credit: Getty Images