फैन हीटर या ऑयल हीटर, घर के लिए कौन सा होगा बेस्ट? 

29 Dec 2025

Photo: Unsplash

कड़ाके की ठंड के बचाव के लिए बहुत से लोग घर में हीटर का यूज करते हैं. या फिर हीटर यूज करने का प्लान बना रहे हैं. 

Photo: Unsplash

अगर आप न्यू हीटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो मार्केट में दो टाइप के रूम हीटर मौजूद हैं. इनमें में से एक ऑयल हीटर और दूसरा फैन हीटर मौजूद हैं. 

Photo: Amazon.in

फैन हीटर और ऑयल हीटर, दोनों की अलग-अलग खूबियां और कुछ सीमाएं हैं. आइए दोनों के बारे में जानते हैं.

Photo: Amazon.in

फैन हीटर, असल में एक हीटिंग एलीमेंट के साथ आता है.  होता है, जिसके अंदर से ठंडी हवा को फैन के जरिए गुजारा जाता है. ऐसे में ठंडी हवा गर्म हो जाती है और पूरा रूम का टेम्प्रेचर बढ़ जाता है.

Photo: Amazon.in

फैन हीटर की खूबियों की बात करें तो ये रूम को तेजी से गर्म करते हैं. प्राइसिंग के मामले में अफोर्डेबल होते हैं. ये मार्केट में 800 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. 

Photo: Amazon.in

फैन हीटर पोर्टेबल होते हैं, जिसकी मदद से उनको घर के किसी भी कोने में ले जाकर रख सकते हैं. इसमें तेज एयर सर्कुलेशन मिलता है. 

Photo: Amazon.in

फैन हीटर की खामियों की बात करें तो इसमें तेज फैन की आवाज, ड्राई एयर, ज्यादा बिजली की खपत होती है.

Photo: Amazon.in

ऑयल हीटर, असल में उनके अंदर ऑयल भरा हुआ होता है, जिसे गर्म किया जाता है. इसके बाद यह हीटर रूम को गर्म करता है. 

Photo: Amazon.in

ऑयल हीटर के फायदों की बात करें तो यह शांत प्रोडक्ट है. इसकी गर्मी लंबे समय तक रहती है. इसमें हवा ड्राई नहीं है, जिससे रूम में रहने वाले को घुटन का सामना नहीं करना पड़ता है. 

Photo: Amazon.in

ऑयल हीटर की खामियों की बात करें तो यह स्लो काम करते हैं. ये बड़े और भारी होते हैं, जिन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर नहीं ले जा सकते हैं. 

Photo: Amazon.in