आंखों की मसाज करता है ये प्रोडक्ट, फोन और लैपटॉप यूजर्स के लिए यूजफुल

28 Sep 2025

Photo:Amazon.in

Amazon-Flipkart समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल शुरू हो चुकी है.सेल के दौरान आप अपनी आंखों के लिए आई मसाजर खरीद सकते हैं. 

ऑनलाइन सेल शुरू 

Photo:Amazon.in

आई मसाजर ऐमेजॉन इंडिया समेत कई पोर्टल पर लिस्टेड है. ऐमेजॉन पर बताया है कि यह आपकी आंखों को आराम देने का काम करता है. 

आंखों को देगा आराम

Photo:Amazon.in

दरअसल, कॉर्पोरेट कल्चर में कई लोग देर तक लैपटॉप चलाते हैं. इसके अलावा लंबे समय तक मोबाइल पर भी काम करना पड़ता है. ऐसे में आंखों में दर्द होने लगता है.  

लंबे समय तक स्क्रीन देखते हैं

Photo:Amazon.in

लंबे समय तक स्क्रीन देखने की वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. इसमें आंखों का दर्द, सिर दर्द और नींद ना आना शामिल है. ऐसे लोग इस आई मसाजर का यूज कर सकते हैं, जिसका दावा ब्रांड करता है. 

होती हैं कई परेशानी

Photo:Amazon.in

ऑनलाइन पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि आई मसाजर में गर्म हवा का यूज किया जाता है. साथ ही एक पैड के अंदर हवा को भराकर आंखों को हल्के से दबाया जाता है. 

ऐसे काम करता है? 

Photo:Amazon.in

आई मसाजर के अंदर कई मोड्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के मुताबिक एडजेस्ट कर सकते हैं. 

कई मोड्स मिलते हैं 

Photo:Amazon.in

आई मसाजर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. इसकी मदद से म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं. ब्रांड का दावा है कि यह नींद को भी बेहतर करने का काम करता है.  

ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी

Photo:Amazon.in

Eye Massager को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है. Amazon India पर ये प्रोडक्ट 4,399 रुपये में लिस्टेड है. 

कीमत कितनी है?

Photo:Amazon.in

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सिर और पैर के लिए भी मसाजर मौजद है. ये अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. सेल के दौरान इन पर डिस्काउंट मिल रहा है. 

मसाज के कई और प्रोडक्ट 

Photo:Amazon.in