100 रुपये की बचत करा सकती है लाखों का नुकसान, ना करें ये गलती 

30 Dec 2025

Photo: Amazon

एक्सटेंशन बोर्ड मिडिल क्लास घरों का हिस्सा हैं. मोबाइल चार्जिंग से लेकर लैपटॉप हो या फिर टीवी कनेक्ट करना हो, हम इन एक्सटेंशन बोर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं.

खरीदते हुए रखें इसका ध्यान 

Photo: Amazon

इन्हें खरीदते हुए वक्त कम ही लोग फीचर्स पर ध्यान देते हैं. ज्यादातर लोग कम कीमत वाला एक्सटेंशन चुनते हैं, जो उनका भारी नुकसान कर सकता है. 

Photo: Amazon

आपकी इस गलती की वजह से आपका लाखों का नुकसान हो सकता है. इसलिए एक्सटेंशन बोर्ड खरीदते हुए सर्ज प्रोटेक्शन को जरूर चेक करें. 

Photo: Amazon

सर्ज प्रोटेक्शन का फायदा उस वक्त होता है, जब बिजली में उतार चढ़ाव हो रहा हो. ऐसे में ये फीचर आपके अप्लयांस को खराब होने से बचाता है. 

Photo: Amazon

अगर आपके एक्सटेंशन बोर्ड में ये फीचर हैं, तो हाई वोल्टेज के वक्त ये आपके टीवी, लैपटॉप और दूसरे गैजेट्स को सेफ रखता है. 

Photo: Amazon

इसके अलावा बोर्ड पर ISI या BIS सर्टिफिकेशन को भी जरूर चेक करें. हमेशा हैवी ड्यूटी वायर और फायर रेसिस्टेंट बॉडी को चुनें. 

Photo: Amazon

आपके एक्सटेंशन में ओवरलोड कट-ऑफ का स्विच होना चाहिए. इसके अलावा आपको एक साथ कई हाई-पावर डिवाइसेस को एक ही एक्सटेंशन में यूज नहीं करना चाहिए.

Photo: Amazon

सस्ते एक्सटेंशन बोर्ड हाई वोल्टेज पर काम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में ये आपके लाखों के गैजेट्स को खराब कर सकते हैं. 

Photo: Amazon

साथ ही इनकी वजह से घर में आग भी लग सकती है. अगर ऐसा हुआ तो आपको भारी नुकसान होगा, इसलिए सस्ता नहीं सही बोर्ड खरीदना चाहिए.

Photo: Amazon