30 Dec 2025
Photo: Amazon
एक्सटेंशन बोर्ड मिडिल क्लास घरों का हिस्सा हैं. मोबाइल चार्जिंग से लेकर लैपटॉप हो या फिर टीवी कनेक्ट करना हो, हम इन एक्सटेंशन बोर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं.
Photo: Amazon
इन्हें खरीदते हुए वक्त कम ही लोग फीचर्स पर ध्यान देते हैं. ज्यादातर लोग कम कीमत वाला एक्सटेंशन चुनते हैं, जो उनका भारी नुकसान कर सकता है.
Photo: Amazon
आपकी इस गलती की वजह से आपका लाखों का नुकसान हो सकता है. इसलिए एक्सटेंशन बोर्ड खरीदते हुए सर्ज प्रोटेक्शन को जरूर चेक करें.
Photo: Amazon
सर्ज प्रोटेक्शन का फायदा उस वक्त होता है, जब बिजली में उतार चढ़ाव हो रहा हो. ऐसे में ये फीचर आपके अप्लयांस को खराब होने से बचाता है.
Photo: Amazon
अगर आपके एक्सटेंशन बोर्ड में ये फीचर हैं, तो हाई वोल्टेज के वक्त ये आपके टीवी, लैपटॉप और दूसरे गैजेट्स को सेफ रखता है.
Photo: Amazon
इसके अलावा बोर्ड पर ISI या BIS सर्टिफिकेशन को भी जरूर चेक करें. हमेशा हैवी ड्यूटी वायर और फायर रेसिस्टेंट बॉडी को चुनें.
Photo: Amazon
आपके एक्सटेंशन में ओवरलोड कट-ऑफ का स्विच होना चाहिए. इसके अलावा आपको एक साथ कई हाई-पावर डिवाइसेस को एक ही एक्सटेंशन में यूज नहीं करना चाहिए.
Photo: Amazon
सस्ते एक्सटेंशन बोर्ड हाई वोल्टेज पर काम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में ये आपके लाखों के गैजेट्स को खराब कर सकते हैं.
Photo: Amazon
साथ ही इनकी वजह से घर में आग भी लग सकती है. अगर ऐसा हुआ तो आपको भारी नुकसान होगा, इसलिए सस्ता नहीं सही बोर्ड खरीदना चाहिए.
Photo: Amazon