बड़े काम का है 185 रुपये का ये टॉर्च, इमरजेंसी में मचाता है शोर 

30 Jan 2026

Photo: Amazon

टॉर्च में लगा है सायरन 

टॉर्च का चलन शहरों में बहुत कम हो गया है, लेकिन कंपनियों ने इस प्रोडक्ट को एक स्टेप ऊपर ले जाते हुए बेहतर बना लिया है. 

Photo: Amazon

ऐसा ही एक टॉर्च एवरेडी ऑफर करता है. टॉर्च, सेल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की फील्ड में इस कंपनी का नाम काफी पॉपुलर है. 

Photo: Amazon

कंपनी एक सायरन टॉर्च बनाती है. ये टॉर्च बड़े काम है, जो इमरजेंसी में लोकेशन जानने में मदद कर सकता है. साथ ही आप इसे टॉर्च की तरह भी यूज कर सकते हैं. 

Photo: Amazon

एक LED टॉर्च है, जिसमें 100 dBA का सेफ्टी अलार्म लगा है. जैसे ही इसका ट्रिगर खिंचता है ये शोर मचाने लगता है. 

Photo: Amazon

यानी इस टॉर्च से सायरन की आवाज आने लगती है. आप इस सायरन को बंद कर सकते हैं और इसे दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Photo: Amazon

सायरन एक्टिवेट करने के लिए आपको इसमें लगे कीचेन पिन को बाहर निकालना होता है. वहीं बंद करने के लिए इसे दोबारा लगाना होता है. 

Photo: Amazon

ये टॉर्च USB Type-B चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. यानी आप इसे चार्ज कर सकते हैं. बच्चों और महिलाओं के साथ ही बुजुर्गों के लिए भी ये काम का है. 

Photo: Amazon

इस टॉर्च को आप अपने साथ रख सकते हैं. रात के वक्त आप इसका इस्तेमाल टॉर्च और इमरजेंसी में सायरन दोनों की तरह कर सकते हैं. 

Photo: Amazon

इसकी कीमत 185 रुपये है. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट से खरीद सकते हैं. ये टॉर्च 1W का है.

Photo: Amazon

Read Next