06 Dec 2025
एलॉन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूरोपियन यूनियन ने 12 करोड़ यूरो (लगभग 1,257 करोड़ रुपये) का फाइन लगाया है.
Photo: Unsplash
X पर यूरोपियन यूनियन ने डिजिटल सर्विसेस एक्ट (DSA) के तहत ट्रांसपैरेंसी से जुड़ी जिम्मेदारी फॉलो नहीं करने की वजह से फाइन लगाया है.
Photo: Unsplash
यूरोपियन यूनियन ने X पर आरोप लगाया है कि कंपनी ने वेरिफाइड अकाउंट के लिए ब्लू चेकमार्क को लेकर मिसलीड कर रही है.
Photo: Unsplash
कंपनी बिना वेरिफिकेशन किए ही लोगों को ब्लू चेकमार्क दे रही है. यूरोपियन यूनियन ने 2024 में X के खिलाफ जांच शुरू की थी.
Photo: Unsplash
X पर कोई भी वेरिफाइड ब्लू टिक हासिल कर सकता है. इसके लिए उन्हें कुछ पेमेंट करनी होती है. कंपनी की मानें, तो ब्लू टिक से पहले वे वेरिफिकेशन करते हैं.
Photo: Unsplash
हालांकि, यूरोपियन यूनियन ने जांच में पाया है कि कंपनी वेरिफिकेशन ठीक तरीके से नहीं करती है. इसकी वजह से अकाउंट की ऑथेंटिसिटी को जज नहीं किया जा सकता है.
Photo: Unsplash
अथॉरिटी ने X पर उनके एडवर्टाइजमेंट संग्रह ट्रांसपैरेंसी जरूरतों को पूरा करने में फेल रहा है और उसमें महत्वपूर्ण जानकारी की कमी है.
Photo: Unsplash
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के पास अब 60 वर्किंग डेज का मौका है, जिसमें उन्हें कमिशन को जानकारी देनी होगी.
Photo: Unsplash
इसके अलावा उन्हें 90 दिनों में एक एक्शन प्लान देना होगा. ईयू ने कहा है कि टिकटॉक ट्रांसपैरेंसी रियायतों को लागू करके फाइन से बच गया है.
Photo: Unsplash