26 Aug 2025
Credit: Reuters
एलॉन मस्क के आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI ने ऐपल और ChatGPT मेकर OpenAI पर केस किया है.
Credit: Reuters
सोमवार को xAI ने अमेरिकी फेडरल कोर्ट में ये केस किया, जिसमें दोनों कंपनियों पर AI कंपटीशन को खत्म करने के लिए गैरकानूनी तरीकों के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
Credit: Reuters
कंपनी का आरोप है कि Apple और OpenAI ने अपनी मोनोपॉली को बनाए रखने के लिए मार्केट को लॉक कर दिया है, जिससे X और xAI की चुनौती को रोका जा सके.
Credit: Reuters
शिकायत के मुताबिक, Apple और OpenAI ने xAI के प्रोडक्ट्स को पीछे करने के लिए षड्यंत्र रचा है, जिसमें ऐपल ऐप स्टोर का भी इस्तेमाल किया गया है.
Credit:AP
xAI का कहना है कि अगर Apple और OpenAI के बीच एक्सक्लूसिव डील नहीं होती, तो X और Grok ऐप को App Store में पीछे दिखाने की कोई वजह नहीं है.
Credit: AP
इस मामले में अब तक Apple और OpenAI की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. मस्क ने इस महीने की शुरुआत में ही इन कंपनियों को धमकी दी थी.
Credit: AP
उन्होंने कहा था कि ऐपल ने OpenAI के अतिरिक्त किसी और AI कंपनी का ऐप स्टोर में नंबर 1 बनना नामुमकिन कर दिया है. उन्होंने केस करने की बात भी कही थी.
Credit: AP
ऐपल ने OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है, जिसकी वजह से iPhone, iPad और Mac में ChatGPT को इंटीग्रेट किया गया है.
Credit: AP
मस्क ने एक अन्य केस OpenAI के CEO Sam Altman पर किया है. इसमें उन्होंने OpenAI को नॉन-प्रॉफिट से फॉर-प्रॉफिट कंपनी बनाने की प्रक्रिया को चुनौती दी है.
Credit: Getty Image