Elon Musk ने लॉन्च किया Grok 4, खर्च करने होंगे इतने पैसे

12 July 2025

Credit: GettyImage

एलॉन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट का लेटेस्ट वर्जन Grok 4 लॉन्च कर दिया है. ये अपडेट ऐसे वक्त पर आया है, जब Grok विवादों में घिरा हुआ है. 

Grok 4 हुआ लॉन्च 

Credit: GettyImage

Grok 4 को X पर लाइव स्ट्रीम के जरिए लॉन्च किया गया है. इसमें एलॉन मस्क के साथ xAI टीम के कुछ सदस्य भी शामिल थे. 

X पर हुआ लाइव स्ट्रीम 

Credit: Reuters

लॉन्च इवेंट में मस्क ने कहा कि हमारे सवाल खत्म हो गए हैं. उन्होंने कहा कि रियलिटी अल्टीमेट रीजनिंग टेस्ट है. मस्क ने चैटबॉट को लेकर कई दावे भी किए हैं.

किए हैं कई बड़े वादे

Credit: Reuters

मस्क का कहना है कि Grok इस साल के अंत तक खुद से नई टेक्नोलॉजी को डिस्कवर करना शुरू कर देगा और अगले दो साल में नई फिजिक्स खोज देगा.

खुद से करेगा खोज 

Credit: Unsplash

Grok 4 कंपनी की प्रीमियम ऑफरिंग का हिस्सा होगा. यानी इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे. इसका एक्सेस प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा. 

प्रो सब्सक्रिप्शन लेना होगा 

Credit: Unsplash

प्रो सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 300 डॉलर (लगभग 25,633 रुपये) हर महीने खर्च करने होते हैं. ये चैटबॉट उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है, जो बेसिक सवाल जवाब से आगे की चीज चाहते हैं.

देने होंगे इतने पैसे 

Credit: Unsplash

अगर आप कॉम्प्लेक्स टॉपिक पर चर्चा करना चाहते हैं या फिर किसी आइडिया पर काम करना चाहते हैं, तो कंपनी के मुताबिक Grok 4 आपकी मदद करेगा. 

किन लोगों के लिए है Grok 4

Credit: Unsplash

मस्क का कहना है कि Grok 4 को आप अपने सोर्स कोड को देकर आसान से फिक्स करा सकते हैं. ये बहुत ही अच्छे तरीके से काम करेगा. 

सोर्स कोड को कर देगा फिक्स 

Credit: Unsplash

बता दें कि Grok को हाल में ही तुर्की में बैन किया गया है. इस चैटबॉट ने हिटलर की प्रशंसा की, जिसके बाद कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

हाल में किया गया है बैन 

Credit: Unsplash