7 Nov 2025
Photo: AI Generated
सर्दियों आ चुकी हैं और अब अधिकतर लोगो के घरों में गीजर यूज करते हैं. लेकिन हर साल गीजर में ब्लास्ट होने की खबरें काफी सामने आती हैं.
Photo: AI Generated
इलेक्ट्रिक गीजर फटने की कई वजह होती है. इलेक्ट्रिक गीजर के साथ अक्सर लोग कुछ कॉमन गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से उसमें ब्लास्ट हो जाता है.
Photo: Amazon.in
वॉटर गीजर का मेंटेनेंस और इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाता है. गीजर में ब्लास्ट होने की वजह खराब मेंटेनेंस और उसके अंदर का प्रेशर है.
Photo: Amazon.in
गीजर में एक सेफ्टी या प्रेशर वाल्व होता है. वॉटर गीजर के अंदर जब भी ज्यादा प्रेशर हो जाता है तो ये वाल्व उस प्रेशर को निकाल देता है. अगर ये वाल्ब खराब हो जाता है तो प्रेशर की वजह से गीजर फट सकता है.
Photo: AI Generated
गीजर की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि प्लंबर की मदद से वाल्व आदि चेक कर लें. अगर पानी जल्दी गर्म होता है तो उसको ऑफ कर दें.
Photo: AI Generated
ीजर के अंदर एक थर्मोस्टैट लगा होता है, जिसके खराब होने पर बड़ी परेशानी होती है. पानी बहुत तेज गर्म होने पर भाप में बदल जाता है. इससे गीजर के अंदर प्रेशर बढ़ जाता है.
Photo: AI Generated
थर्मोस्टेट खराब होने पर उसके अंदर से पानी का उबाल आता है. यह गीजर बंद करने का संकेत होता है.
Photo: AI Generated
गीजर को हार्ट वाटर में यूज करने की वजह से हीटर कॉइल और टैंक के अंदर कई जगह पर स्केल इकट्ठा हो जाती है. ऐसे में पानी देर से गर्म होगा और कॉइल ओवर हीट होती है. ऐसे में ब्लास्ट हो सकता है.
Photo: AI Generated
बचाव के लिए जरूरी है कि सर्विसिंग के दौरान साल में एक बार डी-स्केलिंग करवाना चाहिए. वॉटर को सॉफ्ट करने का फिल्टर्स भी यूज कर सकते हैं.
Photo: AI Generated