28 Aug 2025
Credit: ITG
सरकार हाल में ही ऑनलाइन गेमिंग बिल लेकर आई है, जिसका सबसे ज्यादा असर रियल मनी गेम्स पर पड़ा है. इस बिल की वजह से ऐसे गेम्स बैन हो गए हैं.
Credit: AI Generated
Dream11, Winzo, MPL समेत तमाम प्लेटफॉर्म्स ने अपने रियल मनी गेम्स को बंद कर दिया है. कुछ प्लेटफॉर्म्स ने इसके बदले दूसरी सर्विसेस को लॉन्च किया है.
Credit: AI Generated
Dream11 की पैरेंट कंपनी Dream Sports एक नए ऐप पर काम कर रही है. इस ऐप का नाम Dream Money है, जो फाइनेंशियल सर्विसेस ऑफर करेगी.
Credit: AI Generated
हालांकि, इस ऐप को अभी लॉन्च नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये ऐप पर कंपनी पिछले कुछ महीनों से काम कर रही थी.
Credit: ITG
इस ऐप की मदद से आप रोजाना गोल्ड खरीद सकते हैं. यहां तक की आप 10 रुपये में भी सोना इस ऐप पर खरीद पाएंगे. प्ले स्टोर पर इसे अर्ली एक्सेस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit: ITG
वहीं Winzo ने भी अपने लिए दूसरा रास्ता तलाश लिया है. कंपनी ने शॉर्ट वीडियो के लिए ZO TV को पेश किया है. साथ ही कंपनी ने अमेरिका बाजार में एंट्री की है.
Credit: ITG
Winzo की को-फाउंडर सौम्या सिंह राठौर ने बताया, 'हम अपने 25 करोड़ यूजर्स के लिए लोकल, एक्साइटिंग शॉर्ट ड्रामा सीरीज लाने के एक मिशन पर हैं.'
Credit: ITG
हालांकि, कंपनी ने अभी प्लेटफॉर्म को लॉन्च नहीं किया है. बल्कि लोगों से अपने कंटेंट का सैंपल मांग रही है, जिसके बाद वे एक लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट करेंगे.
Credit: ITG
बहुत से लोग शॉर्ट ड्रामा की सीरीज बनाकर इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर डालते हैं. ऐसे क्रिएटर्स के लिए WinZO एक नया प्लेटफॉर्म लेकर आ रहा है.
Credit: AI Generated