17 June 2025
Credit: AI Image
अमेरिकी राष्ट्रपति का फैमिली बिजनेस अब एक्सपेंड होने जा रहा है. अब ट्रंप का फैमिली बिजनेस मोबाइल फोन की इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
राष्ट्रपति के बेटे Eric ने बताया है कि उनके न्यू वेंचर का नाम Trump Mobile होगा और अब वे उन फोन को सेल करेंगे, जिन्हें अमेरिका में तैयार किया जाएगा.
Credit: AI Image
इस फोन का नाम T1 Phone होगा. इसमें 6.8 Inch AMOLED डिस्प्ले, 50MP का रियर कैमरा और कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे. इसमें 12GB RAM भी मिलेगी.
Credit: AI Image
इस हैंडसेट को गोल्ड कलर में पेश किया जाएगा. इस हैंडसेट को अमेरिका में ही डिजाइन किया जाएगा और अमेरिका में बिल्ट किया जाएगा.
Credit: AI Image
T1 Phone अभी प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसकी जानकारी Trump mobile पोर्टल से मिली है. इस हैंडसेट को सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा.
Credit: AI Image
Trump Organization ने कहा कि यह न्यू गोल्ड कलर फोन 499 अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध होगा. भारतीय करेंसी में ये कीमत करीब 42 हजार रुपये होगी.
Credit: AI Image
T1 Phone के साथ एक सर्विस प्लान '47 Plan' को पेश किया जाएगा. इसकी मंथली कीमत 47 अमेरिकी डॉलर (करीब 4 हजार रुपये) होगी.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Trump Phone को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा. वहीं ऑफिशियल पोर्टल पर यह हैंडसेट सितंबर 2025 से उपलब्ध होगा.
Credit: AI Image
Trump Phone T1 के लिए प्री ऑर्डर को शुरू किया जा चुका है. इस हैंडसेट की Down Payment 100 अमेरिकी डॉलर (करीब 8500 रुपये) रखी है.
Credit: AI Image