ऑटोमैटिक डिशवॉशरः बर्तन धोने की झंझट खत्म, एक क्लिक में धुल जाएंगे बर्तन 

2 oct 2025

Photo: AI Generated

फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर सेल जारी है, जहां कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स पर अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं. ऐसा ही खास ऑफर डिशवॉशर पर मिल रहे हैं. 

जारी है सेल 

Photo: AI Generated

डिशवॉशर, असल में बर्तन धोने की एक मशीन होती है. इसमें साबुन लगाने से लेकर पानी से धुलने तक सारा काम ऑटोमैटिक होता है. 

डिशवॉशर क्या होते हैं ? 

Photo: AI Generated

डिशवॉशर वैसे तो बड़े यूजफुल हैं और सर्दियों में इसकी जरूरत ज्यादा होती है. अधिकतर लोगों को ठंडे पानी की वजह से हाथ से बर्तन धोने में परेशानी होती है. 

सर्दियों में यूजफुल

Photo: AI Generated

आज आपको कुछ सस्ते डिशवॉशर के बारे में बताने जा रहे हैं. Amazon और Flipkart पर सेल जारी है. यहां से ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ डिशवॉशर खरीद सकते हैं. 

सेल में अच्छे ऑफर्स

Photo: AI Generated

फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म पर Midea MDWTT0802D(B)IN Free Standing नाम का डिशवॉशर मौजूद है. इसकी कीमत 13,790 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर ये शुरुआती कीमत है. 

फ्लिपकार्ट पर सस्ता डिशवॉशर

Photo: AI Generated

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Whirlpool का भी डिशवॉशर है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 18,990 रुपये है.  लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक यह करीब 9.5 लीटर पानी की खपत करता है.

Whirlpool का डिशवॉशर 

Photo: AI Generated

फ्लिपकार्ट पर Lloyd LDWF14PSB1IC Free Standing नाम का डिशवॉशर मौजूद है. इसकी कीमत 22,990 रुपये है. 

Lloyd का डिशवॉशर

Photo: Pexels

एक अच्छा डिशवॉशर खरीदने से पहले अपनी जरूरत को देखें. उसी कैपिसिटी के अनुरूप डिशवॉशर खरीदें. डिशवॉशर के अंदर प्लेस सेटिंग होती है. फैमिली मेंबर्स के हिसाब से कैपिसिटी चुनें. 

अच्छा डिशवॉशर कैसे चुनें?

Photo: AI Generated

डिशवॉशर खरीदने से पहले उसके मोड्स आदि को चेक कर लें. ग्लास और क्विक वॉश जैसे ऑप्शन होने चाहिए. कई डिशवॉशर में हीट ड्राई का ऑप्शन मिलता है.

मोड्स चेक कर लें 

Photo: Pexels