21 Dec 2025
Photo: Pexels
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों की हवा का स्तर खराब हो चुका है. हालांकि, हर जगह हवा इतनी खराब नहीं है.
Photo: PTI
कहीं ज्यादा तो कहीं कम और कहीं हवा का स्तर अभी भी साफ है. ऐसे में आप बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके एरिया में हवा का स्तर कैसा है.
Photo: AFP
इसके लिए आपको Google Maps का इस्तेमाल करना होगा. गूगल मैप्स ना सिर्फ आपको रास्ता दिखाता है बल्कि कई दूसरे फीचर्स भी ऑफर करता है.
Photo: AP
अगर आप किसी जगह का AQI चेक करना चाहते हैं, तो गूगल मैप्स सबसे आसान तरीका है.
Photo: AP
सबसे पहले आपको गूगल मैप्स को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको उस जगह को सर्च करना होगा, जहां का AQI आप जानना चाहते हैं.
Photo: ITG
फिर आपको आपको लेयर्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा. ये ऑप्शन आपको मैप्स के पेज पर दाईं ओर मिलेगा.
Photo: Google Maps
इस पर क्लिक करते ही आपको कई तरह के मैप्स का विकल्प दिखने लगेगा. यहां आपको Air Quality वाला मैप चुना होगा.
Photo: Google Maps
AQI मैप सलेक्ट करते ही आपको नजर आने लगेगा कि उस एरिया में हवा की क्वालिटी कैसी है. मैप पर AQI को कलर में दिखाया गया है.
Photo: Google Maps
अगर हवा का स्तर खराब है तो आप वो एरिया लाल दिखेगा. वहीं हवा के साफ होने पर वो एरिया ग्रीन कलर का होगा.
Photo: Unsplash