8 Sep 2025
Photo: AI Generated
दिल्ली-NCR के शहर फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ. यह हादसा AC में आग लगने की वजह से हुआ है.
Photo: AI Generated
फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी के एक मकान के फर्स्ट फ्लोर पर AC फटने के बाद आग लगी. इस आगजनी में सेकेंड फ्लोर के परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई.
Photo: AI Generated
फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट में लगे AC में आग लगने के बाद सेकेंड फ्लोर के पूरे कमरे में धुआ फैल गया. दम घुटने की वजह से एक ही परिवार के तीनो मेंबर की मौत हो गई.
Photo: AI Generated
फरीदाबाद में इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान पति सचिन कपूर,पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजान कपूर के तौर पर हुई.
Photo: AI Generated
पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
Photo: AI Generated
सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि रात में अचानक से ब्लास्ट हुआ और घर से धुआं निकलने लगा.
Photo: AI Generated
अभी तक AC में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शुरुआती जांच में शॉट सर्किट बताया है. AC सेफ्टी को लेकर कुछ खास टिप्स जान लेते हैं .
Photo: AI Generated
AC को गलत एक्सटेंशन बोर्ड या फिर हल्की तार से चलाने की गलती ना करें. ओवरलोडिंग की वजह से एक्सटेंशन बोर्ड या फिर तार में आग लग सकती है, जो आग पूरे घर में फैल सकती है.
Photo: AI Generated
AC की वायरिंग को रेगुलर चेक कराना चाहिए. कई बार भारी बारिश या तेज हवाओं की वजह से तारों का कनेक्शन ढीला हो जाता है. फिर उनमें स्पार्किंग हो सकती है. इसकी वजह से AC में आग लग सकती है.
Photo: AI Generated
AC को लगातार चलाने से बचना चाहिये. कई लोग 12 घंटे या उससे भी ज्यादा देर तक AC को चलाए रखते हैं. ऐसे में उसमें आग लगने की संभावना बढ़ जाती है.
Photo: AI Generated
AC के साथ MCB (Miniature Circuit Breaker) का यूज करें. शॉट सर्किट की स्थिति में MCB पावर कट कर देता है.
Photo: AI Generated