दिल्ली में फटा AC, 3 घायल, कंप्रेसर ब्लास्ट के पीछे ये होती हैं वजह

9 Sep 2025

Photo: AI Generated

दिल्ली के यमुना विहार में सोमवार की रात एक AC में आग लग गई. आग फैलने की वजह से तीन लोग घायल हो गए, जिनको करीबी गुरु तेज बहादुर(GTB) अस्पताल में एडमिट कराया गया. 

दिल्ली में AC में लगी आग 

Photo: AI Generated

दिल्ली फायर सर्विस की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. AC में आग लगने की वजह कंप्रेसर का फटना बताया है.

आग पर काबू पाया

Photo: AI Generated

AC में कंप्रेसर मौजूद होता है, जिसके फटने की वजह से तेज धमाका होता है और कई लोग जख्मी तक हो जाते हैं. आइये जानते हैं कि AC का कंप्रेसर क्यों फटता है. 

कंप्रेसर फटने पर क्या होता है?

Photo: AI Generated

अगर AC को कई घंटे तक लगातार यूज करते हैं और AC के आउटर यूनिट के पास प्रॉपर वेंटीलेशन नहीं है. ऐसे में कंप्रेसर ओवर हीट होकर फट सकता है.  

ओवर हीटिंग बड़ी वजह 

Photo: AI Generated

AC का कंप्रेसर फटने की दूसरी वजह गैस लीकेज के साथ इलेक्ट्रिकल स्पार्क है. अगर रेफ्रिजेरेटर गैस जैसे R-22, R-32, R-410A लीक होती है और उसका संपर्क किसी इलेक्ट्रिकल स्पार्क से होता है. इससे एक बड़ा धमाका हो सकता है.

गैस लीकेज और स्पार्क

Photo: AI Generated

AC चलाने के लिए खराब वायरिंग का यूज ना करें. खराब तार से AC चलाने पर वे गर्म हो सकते हैं या उनमें आग लग सकती है. इस दौरान स्पार्क की वजह से AC में आग सकती है और कंप्रेसर फट सकता है.

खराब वायरिंग/शॉट सर्किट

Photo: AI Generated

AC कंप्रेसर की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप रेगुलर सर्विसिंग कराएं. साथ ही रेगुलर फिल्टर्स क्लीन करें और गैस लीकेज को भी रोकें.  

AC कंप्रेसर कैसे रखें सुरक्षित? 

Photo: AI Generated

AC के साथ हमेशा सही Voltage Stabilizer का यूज करें. रेफ्रिजेरेटर गैस को ज्यादा ना भरें. AC के आउटर यूनिट के पास प्रॉपर वेंटीलेशन रखें. 

सही स्टेबलाइज का यूज करें 

Photo: AI Generated

एक दिन पहले फरीदाबाद में भी AC में आग लगने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा रात में हुआ था, जब घर में लोग सो रहे थे. 

फरीदाबाद में हादसा 

Photo: AI Generated