16 अरब पासवर्ड लीक, क्या आपका अकाउंट भी हुआ है हैक? ऐसे करें चेक 

20 June 2025

डेटा लीक का एक नया मामला सामने आया है, जो काफी बड़ा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो लगभग 16 अरब पासवर्ड्स लीक हुए हैं. 

16 अरब पासवर्ड लीक 

इन लॉगइन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके कोई आपके अकाउंट को एक्सेस कर सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट्स अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दे रहे हैं. 

कोई लगा सकता है सेंध 

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका डेटा इस लीक या किसी दूसरे लीक में कॉम्प्रोमाइज हुआ है या नहीं, तो आसानी से पता कर सकते हैं.

क्या आप भी हुए हैं शिकार 

इसके लिए आपको https://haveibeenpwned.com/ पर जाना होगा. यहां आपको अपनी Email ID या फोन नंबर एंटर करना होगा. 

बहुत आसान है पता करना 

Email ID या फोन नंबर सबमिट करने के बाद आपको पता चलेगा कि डेटा लीक हुआ है या नहीं. इसके अलावा आप दूसरा तरीका भी यूज कर सकते हैं. 

देनी होंगी डिटेल्स 

ये तरीका है गूगल का Password Checkup Tool, जिसके लिए आपको https://passwords.google.com/ पर जाना होगा. 

दूसरा तरीका भी है 

यहां आपको देखना होगा कि आपका कोई सेव किया हुआ क्रेडेंशियल लीक में दिखा रहा है या नहीं. अगर दिख जाए, तो आपको क्या करना चाहिए. 

क्या लीक हुआ है पासवर्ड? 

बेहतर तरीका, तो ये है कि आप अपना पासवर्ड हर 3 महीने पर बदल दें. फोन में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखें, जिससे अटैकर्स के लिए लॉगइन करना मुश्किल होगा. 

क्या करना चाहिए आपको? 

अगर आपको लगा रहा है कि कोई पासवर्ड लीक हुआ है, तो उस अकाउंट को सभी डिवाइस से लॉगआउट कर दें और पासवर्ड को चेंज कर दें.

चेंज कर दें पासवर्ड