पहले मीठी बातें, फिर गाली-गलौज और नौकरी का ऑफर, शादी डॉट कॉम पर पकड़ा ठग

1 Sep 2025

Photo : AI Generated

Shaadi.com पर आमतौर पर लोग अपने लिए परफेक्ट पार्टनर खोजने की कोशिश करते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर एक शख्स को साइबर ठग मिल गया.

खोज रहा था पार्टनर 

Photo : AI Generated

X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जो साइबर ठगों की खतरनाक चाल के बारे में बताता है. 

X पर पोस्ट की चैटिंग  

Photo : AI Generated

पोस्ट में यूजर्स ने बताया है कि कैसे साइबर ठग फेक प्रोफाइल बनाते और लोगों को ठगते हैं. पड़के जाने पर साइबर ठग ने नौकरी का ऑफर तक दे डाला. 

दिया नौकरी का ऑफर

Photo : AI Generated

दरअसल, X प्लेटफॉर्म पर एक यूजर्स ने पोस्ट लिखा और बताया कि शादी डॉट कॉम पर उसकी चैटिंग एक महिला से हुई. वह असल में साइबर ठग निकला.

फेक अकाउंट से चैटिंग 

Photo : AI Generated

दरअसल, फेक अकाउंट में महिला के नाम का इस्तेमाल किया था. शादी ड अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगाई थी. 

पहले किए सवाल

Photo : AI Generated

जसवीर सिंह ने जब पूछा कि फोटो क्यों नहीं लगाई है, तो महिला ने बताया कि वह अपने लिए नहीं बल्कि अपनी फ्रेंड के लिए रिश्ता खोज रही है. वह सिंगापुर में रहती है. 

पहले बनाया बहाना 

Photo : AI Generated

उसके बाद शख्स ने सिंगापुर में रहने वाली महिला का फोटो और उसकी सोशल मीडिया अकाउंट की डिटेल्स मांगी. इसके बाद फेक अकाउंट ने डिटेल्स शेयर नहीं कीं. 

दोस्त की डिटेल्स मांगी 

Photo : AI Generated

इसके बाद जसवीर को समझ गए कि वह असल में एक साइबर ठग है. इसके बाद उन्होंने चैटिंग पर कहा कि साइबर ठग हो? पहले फेक अकाउंट ने इनकार किया, उसके बाद गाली गलौज देना शुरू किया.

पकड़ी गई ठगों की चाल 

Photo : AI Generated

फिर लंबी चैटिंग के बाद शख्स ने पूछा कि कितना कमा लेते हो, 2-3 हजार रुपये हो जाते होंगे.

फिर हुई लंबी चैटिंग  

Photo : AI Generated

इसके बाद फेक अकाउंट ने बताया कि 50 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 44 लाख रुपये) हो जाता है. कई बार कुछ भी नहीं होता है. 

44 लाख तक की कमाई

Photo : AI Generated

इसके बाद फेक अकाउंट ने शख्स को ही नौकरी का ऑफर दे डाला. लेकिन शख्स ने इनकार कर दिया और उसे भी ये काम छोड़ने को कहा. 

दिया नौकरी का ऑफर 

Photo : AI Generated

इसके बाद दोनों के बीच लंबी चैटिंग चली, जिसके बाद फेक अकाउंट डिलीट हो गया. इस चैटिंग के स्क्रीनशॉट्स जसवीर सिंह ने X पर पोस्ट की है. 

डिलीट किया अकाउंट 

Photo : AI Generated