फोन-मैसेज से होने वाली ठगी से सावधान! याद रखें ये 5 सेफ्टी टिप्स 

11 Nov 2025

Photo: Unsplash

साइबर ठगी के आए दिन नए-नए केस सुनने और पढ़ने को मिल रहे हैं. देश के हर कोने के लोग साइबर ठगों के शिकार बन रहे हैं. 

चालाकी से शिकार बना रहे ठग 

Photo: Unsplash

ठगी के इस खेल में कई लोगों की जिंदगी भर की कमाई तक चली जाती है. कई लोग तो अपनी जिंदगी तक गंवा देते हैं.

जिंदगी भर की कमाई 

Photo: Unsplash

भोले-भाले लोगों को शिकार बनाने के लिए साइबर ठग अलग-अलग तरकीब फॉलो करते हैं. कहीं लालच, कहीं फर्जी रिलेशनशिप. इनके चक्कर में कई लोग फंस जाते हैं और जिंदगी भर की कमाई गंवा देते हैं. सेफ्टी के लिए याद रखें ये बातें. 

खतरनाक ट्रिक

Photo: Unsplash

साइबर ठगों से बचाव के लिए जरूरी है कि अनजान नंबर्स से आने वाले लिंक से दूर रहना चाहिए. WhatsApp, SMS और अन्य मैसेजिंग ऐप के जरिए लाखों रुपये की जीत वाले मैसेज आते हैं. 

अनजान लिंक से सावधान 

Photo : AI Generated

Photo : AI Generated

मोबाइल पर आने वाला OTP सेंसटिव होता है, जिसको किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. 

OTP और पासवर्ड ना बताएं 

Photo : AI Generated

बैंक ऐप, जीमेल, और अन्य अकाउंट की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि उस पर स्ट्रांग पासवर्ड लगाकर रखें. कमजोर पासवर्ड की वजह से वह ऐप हैक हो सकता है. 

हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड रखें 

Photo : AI Generated

मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने के लिए अनजान सोर्स का सहारा लेते हैं या फिर वे लिंक आदि की मदद से ऐप इंस्टॉल करते हैं. ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. 

संदिग्ध ऐप से दूर रहें

Photo : AI Generated

OTP के मैसेज को पढ़ना जरूरी है कि वह किसके लिए है. कई बार साइबर ठग लॉगइन करने के बहाने बैंकिंग OTP भेज देते हैं, जिसकी वजह से बैंक खाता खाली हो सकता है. 

OTP वाले मैसेज पढ़ें

Photo : AI Generated

साइबर ठगों से बचाव के लिए जरूरी है कि अपनी UPI ऐप को सेफ रखें. पेमेंट रिसीव करने के लिए भूलकर भी किसी QR कोड को स्कैन ना करें. 

UPI ऐप का ध्यान रखें 

Photo : AI Generated