ना Amazon, ना Flipkart, यहां ब्लैक फ्राइडे सेल में 50% तक का ऑफ 

26 Nov 2025

Photo: Unsplash

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Croma पर ब्लैक फ्राइडे सेल जारी है, जो 30 नवंबर तक जारी रहेगी. प्लेटफॉर्म पर बैनर को लिस्टेड किया है, जिसमें 50 परसेंट तक के ऑफ की जानकारी दी है. 

Credit: Credit name

Croma पर इलेक्ट्रोनिक्स आइटम पर 50 परसेंट तक का ऑफ मिल रहा है. इस ऑफर के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. आइये इस डील के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Photo: Unsplash

Croma पर जारी ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत यूजर्स को मोबाइल, Smart TV, AC, वॉशिंग मशीन और रेफ्रीजिरेटर को खरीदा जा सकेगा. सेल में प्ले स्टेशन और कंप्यूटर मॉनिटर भी मौजूद हैं. 

Photo: Unsplash

Croma Black Friday Sale के दौरान स्मार्टफोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है. यहां Google Pixel 8a पर बंपर ऑफर मिल रहा है. अब 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Photo: ITG

Croma Black Friday Sale के दौरान स्मार्ट TV पर भी बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां क्रोमा प्लेटफॉर्म पर ढेरों ब्रांड के टीवी मौजूद हैं. 26 हजार रुपये में Croma 55 Inch QLED TV मौजूद है, जिसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं. 

Photo: Unsplash

क्रोमा ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान गेमिंग प्ले स्टेशन को भी खरीदा जा सकता है. Sony PlayStation 5 बस 43,390 रुपये में लिस्टेड है. इसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया है.

Photo: croma.com

क्रोमा पर जारी ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान स्मार्टवॉच को भी सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है. इस सेल में Apple Watch SE 3 भी लिस्टेड है. 

Photo: apple.com

ब्लैक फ्राइ़डे सेल के दौरान एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. इसमें वीवो, सैमसंग, रियलमी समेत ढेरों ब्रांड मौजूद है. 

Photo: Unsplash

क्रोमा के ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान वॉशिंग मशीन को भी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इस सेल के दौरान सेमी ऑटोमैटिक, टॉप लोड और फ्रंट लोड को खरीदा जा सकता है. 

Photo: Samsung