22 July 2025
Credit: Unsplash
CoinDCX पिछले हफ्ते एक साइबर अटैक का शिकार हुआ है. इस अटैक में क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के 4.42 करोड़ डॉलर या 378 करोड़ रुपये साफ हो गए हैं.
Credit: Unsplash
कंपनी ने कहा है कि ये पैसे किसी कंज्यूमर्स के अकाउंट से नहीं बल्कि कंपनी के इंटरनल ऑपरेशन अकाउंट से चोरी हुए हैं.
Credit: Unsplash
इन पैसों को रिकवर करने के लिए कंपनी ने अब रिकवरी बाउंटी प्रोग्राम का ऐलान किया है. इसके तहत CoinDCX ने कई बड़े ऐलान किए हैं.
Credit: Unsplash
CoinDCX का कहना है कि वो रिकवरी फंड खोजने वाले को उसका 25 फीसदी हिस्सा देगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.
Credit: Unsplash
CoinDCX ने लिखा कि साइबर क्राइम ट्रस्ट पर हमला है और जब हममें से किसी को टार्गेट किया जाता है, तो सभी इसको फील करते हैं.
Credit: Unsplash
कंपनी ने कहा, 'ऐसे में हम वो कर रहे हैं, जो हमें लगता है कि ठीक है. साइबरक्राइम के खिलाफ हम बाउंटी प्रोग्राम को शुरू कर रहे हैं.'
Credit: Unsplash
इस प्रोग्राम के तहत फंड रिकवर करने वाले को उसका 25 फीसदी दिया जाएगा. ये ऑफर एथिकल हैकर्स और वॉइट हैट रिसर्चर्स के लिए है.
Credit: Unsplash
अगर कोई चोरी हुई पूरी क्रिप्टोकरेंसी को वापस लाता है, तो कंपनी उसे 1.1 करोड़ डॉलर लगभग 95 करोड़ रुपये देगी.
Credit: Unsplash
कंपनी ने लिखा है कि ये बाउंटी मदद मांगने के लिए नहीं है, बल्कि फ्यूचर के लिए है. अगर ये तरीका हमारी मदद करता है, तो ये किसी की भी कर सकता है.
Credit: Unsplash