30 June 2025
Credit: AP
Robot ने एक बार फिर से इंसानों को हैरान कर दिया है. इस बार Humanoid Robots ने शनिवार को चीन के मैदान पर फुटबॉल मैच खेला और कई शानदार किक भी लगाईं.
Credit: AP
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि दुनिया में पहली बार AI रोबोट्स के बीच में फुटबॉल का मुकाबला हुआ है. इस मैच को देखने के लिए कई लोग मौजूद रहे.
Credit: AP
फोटो और वीडियो से पता चलता है कि ये मैच 3 बनाम 3 का था. यह मैच 10 मिनट का हुआ था. इतना ही नहीं एक गोल कीपर भी था.
Credit: AP
बीजिंग में आयोजित इस गेम्स के अंदर 4 टीमों ने हिस्सा लिया है. सभी टीम के रोबोट ने अलग-अलग कलर की टीशर्ट पहनी थी.
Credit: AP
फुटबॉल मैच खेलने वाले ये सभी रोबोट्स AI पर काम करते हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं. इनका इंसानों के पास कोई कंट्रोल नहीं था.
Credit: AP
ये रोबोट्स एडवांस्ड विजुअल सेंसर्स के साथ आते हैं. ये सेंसर्स बॉल और मैदान पर नेविगेशन में मदद करते हैं. मैच के दौरान कुछ रोबोट डैमेज भी हुए.
Credit: AP
सभी रोबोट्स लगभग एक ही जैसी हाइट और कलर के हैं. इन रोबोट्स ने फुटबॉल को किक भी लगाई है.
Credit: AP
सभी यूनिवर्सिटी टीम को Booster Robotics की तरफ से हार्डवेयर प्रोवाइड कराया गया है. इसके बाद टीम ने अपना खास एल्गोरिद्म तैयार किया.
Credit: AP
रोबोट्स के बीच हुआ फुटबॉल मैच के फाइनल में Tsinghua University की THU Robotics टीम ने चाइना एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी की Mountain Sea टीम को मात दी.
Credit: AP