06 Dec 2025
Photo: Unsplash
नया स्मार्टफोन खरीदते हुए आप प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और डिजाइन जरूर चेक करते हैं, लेकिन क्या आपने फोन की एक्सपारयी डेट चेक की.
Photo: UNsplash
वैसे दवाइयों और खाने की चीजों की तरह स्मार्टफोन के बॉक्स पर एक्सपायरी डेट का जिक्र नहीं होता है.
Photo: UNsplash
सवाल ये है कि एक स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट कब होती है. या किसी स्मार्टफोन को कितने वक्त तक इस्तेमाल करना चाहिए.
Photo: UNsplash
वैसे स्मार्टफोन की कोई आधिकारिक एक्सपायरी डेट नहीं तय की जाती है. लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट को इसका एक पैमाना माना जाता है.
Photo: UNsplash
यानी किसी स्मार्टफोन को कब तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा, उसे तब तक ही यूज किया जा सकता है. उसके बाद फोन एक्सपायर माना जाता है.
Photo: UNsplash
आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर एक्सपायर डेट या फिर फोन को कब तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा, इसे चेक कर सकते हैं.
Photo: UNsplash
गूगल और सैमसंग अपने फोन्स को 7 साल तक का अपडेट दे रहे हैं. यानी इन ब्रांड्स के फोन्स को 7 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
Photo: UNsplash
ध्यान रखें कि ये अपडेट्स फोन लॉन्च की तारीख से 7 साल के लिए है. आप इसे कब खरीदते हैं इससे अपडेट साइकिल पर कोई असर नहीं होगा.
Photo: UNsplash
वहीं iPhone की बात करें, तो इसे कंपनी 5 से 7 साल तक अपडेट ऑफर करती है. यानी आप इनके फोन्स को 7 साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
Photo: UNsplash
चीनी फोन्स 4 से 5 साल के अपडेट के साथ आते हैं. अपडेट ना मिलने के बाद उसे यूज करना रिस्की होता है. हैकर्स आपको निशाना बना सकते हैं.
Photo: UNsplash