1 Sep 2025
Photo: AI Generated
ChatGPT एक बार फिर से विवादों में घिर गया है, जहां Yahoo के पूर्व मैनेजर ने उकसावे में आकर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुदकुशी कर ली.
Photo: AI Generated
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में काम कर चुके इंजीनियर ने ChatGPT से चैटिंग करते-करते अपनी मां को मारने का प्लान बनाया.
Photo: AI Generated
शख्स की पहचान स्टीन एरिक सोलबर्ग के रूप में हुई है, जो 56 साल के थे. उन्होंने AI चैटबॉट को अपना दोस्त बनाया और उसको बॉबी नाम दिया, जो असल में ChatGPT का वर्जन था.
Photo: AI Generated
ChatGPT से वह कई घंटे तक चैटिंग करते और अपनी सीक्रेट्स आदि शेयर करते. इसके बाद उन्होंने AI पर पूरी तरह भरोसा करना शुरू कर दिया.
Photo: AI Generated
AI चैटिंग के दौरान उनको लगने लगा कि उसकी मां उसको मारना चाहती हैं. इस जानकारी का खुलासा उनकी चैट्स से हुआ है.
Photo: AI Generated
इसके बाद 5 अगस्त को पुलिस को उनके घर से दो शव बरामद हुए. मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि बुजुर्ग महिला की हत्या की है.
Photo: AI Generated
मेडिकल रिपोर्ट में स्टीन एरिक सोलबर्ग की मौत को खुदकुशी बताया है. इसके लिए उन्होंने किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया.
Photo: AI Generated
स्टीन एरिक सोलबर्ग को लेकर बताते चलें कि वह अपनी और AI के बीच की गई चैटिंग को Instagram और YouTube पर शेयर करते थे.
Photo: AI Generated
सोलबर्ग द्वारा शेयर की गई चैट से पता चलता है कि वह मानसिक रूप से बीमार थे. AI सिर्फ उसकी बातों को सही बताता.
Photo: AI Generated
सोलबर्ग ने आखिरी पोस्ट में लिखा, हम किसी दूसरी जिंदगी और किसी दूसरी जगह पर मिलेंगे. तुम मेरे हमेशा पक्के दोस्त रहोगे.
Photo: AI Generated