22 Nov 2025
Photo: Unsplash
सरकारी एजेंसी CERT-In ने Google Chrome को प्रभावित करने वाली कई खामियों का पता लगाया है. ये खामियां अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर क्रोम में हैं.
Photo: Unsplash
शुक्रवार को जारी नोट में एजेंसी ने इन वल्नेरेबिलिटीज को हाई-रिस्क वाला बताया है. इनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.
Photo: Unsplash
साइबर सिक्योरिटी फर्म की मानें, तो इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स रिमोटली आर्बिट्रेरी कोड एक्जीक्यूट कर सकते हैं.
Photo: Unsplash
CERT-In ने विंडोज, मैक और Linux के लिए गूगल क्रोम में दो खामियां पाई हैं. एजेंसी ने इन्हें हाई रिस्क वल्नेरेबिलिटी बताया है.
Photo: Unsplash
इन खामियों की वजह से सिस्टम कॉम्पोमाइज हो सकता है और सर्विस भी बाधित हो सकती है. हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं.
Photo: Unsplash
गूगल को इन खामियों के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी. कंपनी का कहना है कि उन्होंने इन खामियों को दूर करते हुए क्रोम को अपडेट कर दिया है.
Photo: Unsplash
आने वाले दिनों में इसके लिए जरूरी फिक्स के साथ अपडेट को जारी किया जाएगा. CERT-In ने यूजर्स को क्रोम अपडेट करने की सलाह दी है.
Photo: Unsplash
आप बहुत ही आसानी से क्रोम ब्राउजर को अपग्रेड कर सकते हैं. इसके लिए आपको क्रोम ब्राउजर को लॉन्च करना होगा.
Photo: Unsplash
इसके बाद आपको हेल्प ऑप्शन पर जाकर About Google Chrome पर जाना होगा. यहां से लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड हो जाएगा.
Photo: Unsplash