Jio के बाद अब BSNL ने दिया झटका, बंद किया सस्ता रिचार्ज प्लान

25 Sep 2025

Photo: ITG 

जियो के बाद अब BSNL ने भी अपने ग्राहकों को झटका देते हुए एक प्लान को बंद कर दिया है. कंपनी ने अपना अफोर्डेबल प्लान अब रिमूव कर दिया है. 

बंद किया सस्ता प्लान 

Photo: ITG

इससे पहले जियो ने अपने 100 रुपये के डेटा ऐड-ऑन के बेनिफिट्स को कम कर दिया था. वहीं BSNL ने अपने पॉपुलर प्लान को हटा दिया है.

पॉपुलर था ये डेटा प्लान 

Photo: ITG

हम बात कर रहे हैं BSNL के 1515 रुपये के प्लान की. ये प्लान डेली 2GB डेटा ऑफर करता है. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40 Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता था. 

कितने में आता था 

Photo: ITG

ये प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता था. अब बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कोई भी लॉन्ग टर्म डेटा ऑनली प्लान नहीं है.

एक साल की वैलिडिटी मिलती थी

Photo: ITG

अब सबसे ज्यादा वैलिडिटी वाला डेटा ऑनली पैक 411 रुपये का है, जिसमें 100GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. ये प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 

अब भी कुछ ऑप्शन मिलेंगे 

Photo: ITG

इसके अलावा कंपनी 198 रुपये का प्लान ऑफर करती है, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 40GB डेटा ऑफर करता है.

30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी 

Photo: ITG

हालांकि, शॉर्ट टर्म के लिए कंपनी कई प्लान्स ऑफर कर रही है. इस लिस्ट में 105 रुपये, 58 रुपये और 16 रुपये के प्लान मिलेंगे.

शॉर्ट टर्म के लिए मिलेंगे कई प्लान

Photo: ITG

इसके अलावा BSNL ने पिछले कुछ महीनों में अपने कई प्रीपेड प्लान्स को रिवाइज भी किया है. 107 रुपये का प्लान अब 35 के बजाय 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 

घटा दी है वैलिडिटी 

Photo: ITG

वहीं 485 रुपये का प्लान 82 दिनों से घटकर 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. हालांकि, इसमें 1.5GB के मुकाबले अब 2GB डेली डेटा मिलता है.

कई प्लान्स में किया बदलाव 

Photo: ITG