1 Sep 2025
Credit: ITG
BSNL एक स्पेशल ब्रॉडबैंड ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत कंपनी अपने कुछ प्लान्स पर डिस्काउंट दे रही है.
Credit: ITG
ये ऑफर 499 रुपये और 449 रुपये के प्लान पर मिल रहा है. कंपनी अपने फाइबर बेसिक और फाइबर बेसिक नियो पर डिस्काउंट दे रही है.
Credit: ITG
फाइबर बेसिक प्लान 60Mbps की स्पीड से डेटा ऑफर करता है. वहीं Fibre Basic Neo प्लान में 60Mbps की स्पीड मिलेगी.
Credit: ITG
दोनों ही प्लान्स में 3.3TB का डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा. दोनों ही प्लान्स को आप 399 रुपये में खरीद सकते हैं.
Credit: ITG
इसके अलावा कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन सर्विस ऑफर कर रही है. ये ऑफर 30 सितंबर 2025 तक के लिए उपलब्ध रहेगा.
Credit: ITG
नए कनेक्शन को आप BSNL सेल्फकेयर ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं. BSNL ब्रॉडबैंड सेक्टर में तीसरे स्थान पर है.
Credit: ITG
हालांकि, ये प्लान सभी सर्किल में उपलब्ध नहीं है. कंपनी 499 रुपये के प्लान पर 100 रुपये का ऑफर दे रही है.
Credit: ITG
वहीं 449 रुपये के प्लान पर कंपनी 50 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. दोनों ही प्लान्स में अच्छी स्पीड और ठीक-ठाक डेटा मिलता है.
Credit: ITG
ये प्लान्स एंट्री लेवल यूजर्स के लिए हैं. ध्यान रहे कि ये BSNL ब्रॉडबैंड के प्लान्स हैं. आपके रीजन में ये प्लान्स हैं या नहीं आपको इसे एक बार चेक करना होगा.
Credit: ITG