इस कंपनी ने दिया झटका, महंगा किया अपना सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

21 Nov 2025

Photo: Unsplash

BSNL ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है. कंपनी ने प्लान की कीमत तो नहीं बढ़ाई है, लेकिन बेनिफिट्स को कम कर दिया है. 

घटा दी वैलिडिटी 

Photo: ITG

हम बात कर रहे हैं BSNL के 99 रुपये के प्लान की. ये सर्विस वैलिडिटी के साथ आने वाला ब्रांड का सबसे सस्ता प्लान है. 

Photo: ITG

पिछले कुछ समय से ब्रांड लगातार इस प्लान में कटौती कर रहा है. पहले ये प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था.

Photo: ITG

पिछले साल के अंत में बीएसएनएल ने इस प्लान की वैलिडिटी को घटाकर 15 दिन कर दिया था.

Photo: ITG

अब कंपनी ने इसे और कम करते हुए 14 दिन कर दिया है. यानी 99 रुपये का प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा.

Photo: ITG

इस प्लान में 50MB का डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. 50MB की लिमिट खत्म होने के बाद डेटा स्पीड घट जाएगी.

Photo: ITG

ये प्लान 7.07 रुपये प्रति दिन की ऐवरेज कॉस्ट पर आता है. कंपनी प्लान की कीमत कम किए बिना उसे महंगा कर रही है.

Photo: ITG

99 रुपये का बीएसएनएल रिचार्ज कंपनी की ओर से आने वाला सबसे सस्ता प्लान है. ये प्लान सिर्फ कॉलिंग पर फोकस करता है.

Photo: ITG

अगर आप सिर्फ कॉलिंग वाला एक प्लान चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी के पोर्टफोलियो में इससे बेहतर दूसरे प्लान भी हैं.

Photo: ITG