21 Nov 2025
Photo: Unsplash
BSNL ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है. कंपनी ने प्लान की कीमत तो नहीं बढ़ाई है, लेकिन बेनिफिट्स को कम कर दिया है.
Photo: ITG
हम बात कर रहे हैं BSNL के 99 रुपये के प्लान की. ये सर्विस वैलिडिटी के साथ आने वाला ब्रांड का सबसे सस्ता प्लान है.
Photo: ITG
पिछले कुछ समय से ब्रांड लगातार इस प्लान में कटौती कर रहा है. पहले ये प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था.
Photo: ITG
पिछले साल के अंत में बीएसएनएल ने इस प्लान की वैलिडिटी को घटाकर 15 दिन कर दिया था.
Photo: ITG
अब कंपनी ने इसे और कम करते हुए 14 दिन कर दिया है. यानी 99 रुपये का प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा.
Photo: ITG
इस प्लान में 50MB का डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. 50MB की लिमिट खत्म होने के बाद डेटा स्पीड घट जाएगी.
Photo: ITG
ये प्लान 7.07 रुपये प्रति दिन की ऐवरेज कॉस्ट पर आता है. कंपनी प्लान की कीमत कम किए बिना उसे महंगा कर रही है.
Photo: ITG
99 रुपये का बीएसएनएल रिचार्ज कंपनी की ओर से आने वाला सबसे सस्ता प्लान है. ये प्लान सिर्फ कॉलिंग पर फोकस करता है.
Photo: ITG
अगर आप सिर्फ कॉलिंग वाला एक प्लान चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी के पोर्टफोलियो में इससे बेहतर दूसरे प्लान भी हैं.
Photo: ITG