107 रुपये में 22 दिनों तक मिलेगा डेटा और कॉलिंग, खास है ये प्लान

19 Dec 2025

Photo: Unsplash

प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स के पोर्टफोलियो में जहां अफोर्डेबल प्लान्स की संख्या कम हो गई है. वहीं BSNL अभी भी कई सस्ते प्लान ऑफर करता है. 

कई ऑप्शन मिलते हैं 

Photo: ITG

ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं, जो 107 रुपये का है. बीएसएनएल का ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो सिर्फ कॉलिंग चाहते हैं.

Photo: ITG

ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो सिम कार्ड को सिर्फ एक्टिव रखना चाहते हैं. इसमें आपको कॉलिंग और डेटा भी मिलता है.

Photo: ITG

BSNL का ये प्लान 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसकी वैलिडिटी हाल में ही घटाई गई है. पहले ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता था.

Photo: ITG

इसमें 3GB डेटा और 200 मिनट्स फ्री कॉलिंग पूरी वैलिडिटी के लिए मिलते हैं. लिमिट खत्म होने के बाद डेटा स्पीड घट जाएगी. 

Photo: ITG

लिमिट खत्म होने के बाद सब्सक्राइबर्स को 1 रुपये प्रति मिनट लोकल कॉल्स के लिए खर्च करने होंगे. वहीं STD कॉल्स का रेट 2 रुपये प्रति मिनट है. 

Photo: ITG

लोकल SMS के लिए 80 पैसे खर्च करने होंगे, जबकि नेशनल SMS के लिए 1.2 रुपये खर्च करने होंगे. ये प्लान सिम एक्टिव रखने के लिए अच्छा विकल्प है. 

Photo: ITG

कंपनी ने भले ही अपने प्लान्स की कीमतों को ना बढ़ाया हो, लेकिन पिछले कुछ वक्त में BSNL ने इन प्लान्स के बेनिफिट में कटौती जरूर की है. 

Photo: ITG

BSNL ने हाल में ही अपने 197 रुपये के प्लान की वैलिडिटी भी घटाई है. पहले ये प्लान 54 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जो अब 42 दिन ही मिल रही है.

Photo: ITG