छोटा पैकेट बड़ा धमाका, लॉन्च हुआ 60W पावर का पोर्टेबल स्पीकर

29 Jan 2026

Phoot: Blaupunkt

दमदार स्पीकर किया लॉन्च 

Blaupunkt ने भारतीय बाजार में अपना नया स्पीकर लॉन्च कर दिया है. ये स्पीकर कॉम्पैक्ट साइज में पावरफुल सेटअप के साथ आता है. 

Phoot: Blaupunkt

हम बात कर रहे हैं Blaupunkt के OMG Atom ब्लूटूथ स्पीकर की. ये एक पोर्टेबल स्पीकर है, जो 60W के साउंड आउटपुट के साथ आता है.

Phoot: Blaupunkt

ये स्पीकर डुअल मेटल कोर स्पीकर ड्राइवर के साथ आता है. कंपनी की मानें तो इसमें रिच, क्लीन और बैलेंस्ड साउंड आउटपुट मिलेगा. 

Phoot: Blaupunkt

ज्यादातर तक कॉम्पैक्ट स्पीकर्स 10W या 15W के साउंड आउटपुट के साथ आते हैं, लेकिन यहां पर कहानी अलग है. 

Phoot: Blaupunkt

इसमें आपको 60W की पावर मिलेगी. इसकी वजह से ये अपनी कैटेगरी के सबसे ताकतवर ब्लूटूथ स्पीकर्स में से एक बन जाता है. 

Phoot: Blaupunkt

कंपनी का कहना है कि ज्यादा आउटपुट के बाद भी साउंड की क्वालिटी स्मूद और डिस्टॉर्शन फ्री रहेगी. ब्रांड ने इसमें लेटेस्ट डिजिटल साउंड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी दी है.

Phoot: Blaupunkt

डिवाइस IPX6 रेटिंग के साथ आता है. यानी इसमें आपको डस्ट और स्प्लैश प्रोटेक्शन मिलेगी. इसे आप इन-डोर और आउटडोर दोनों ही कंडीशन में यूज कर सकते हैं. 

Phoot: Blaupunkt

Blaupunkt OMG Atom को कंपनी ने 4999 रुपये में लॉन्च किया है. इस डिवाइस को आप प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे. 

Phoot: Blaupunkt

डिवाइस को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है. ये स्पीकर ब्लूटूथ वर्जन 5.4 पर काम करता है. इसमें डायनैमिक लाइट भी मिलती है.

Phoot: Blaupunkt

Read Next