6 हजार से कम में मिलेगा Smart TV, सेल में मिल रहा बंपर डिस्काउंट

27 Nov 2025

Photo: Unsplash

नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर चल रही Black Friday Sale का फायदा उठा सकते हैं.

चल रही है बंपर सेल 

Photo: Unsplash

ब्लैक फ्राइडे सेल को लेकर टीवी कंपनियों ने भी अलग से ऑफर का ऐलान कर दिया है. सैमसंग के बाद अब Blaupunkt और Kodak ने ऑफर का ऐलान किया है. 

Photo: Unsplash

Blaupunkt और Kodak Smart TV को आप 6 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.

Photo: Unsplash

Blaupunkt का 24-inch का स्मार्ट टीवी आपको 6,299 रुपये में मिल जाएगा. जबकि Kodak के 24-inch वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 5999 रुपये है.

Photo: Unsplash

वहीं 32-inch का टीवी आपको 10 हजार रुपये से कम में मिल जाएगा. दोनों ही ब्रांड्स के कई टीवी आपको इस बजट में मिल जाएंगे. 

Photo: Unsplash

Blaupunkt और Kodak  के 40-inch और 43-inch के स्मार्ट टीवी को आप 15 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. 

Photo: Unsplash

कंपनी ने हाल में ही Mini LED TV रेंज को लॉन्च किया है. इनमें आपको 108W के साउंड आउटपुट और 75-inch तक का स्क्रीन साइज मिलेगा. 

Photo: Unsplash

Kodak Matrix QLED TV पर भी ऑफर मिल रहा है. इस सीरीज के 65-inch वेरिएंट को आप 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Photo: Unsplash

वहीं 43-inch मॉडल को 19,999 रुपये, 50-inch को 24,999 रुपये और 55-inch वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Photo: Unsplash