14 Sep 2025
Photo: Play Store
नेपाल Gen-Z क्रांति में जहां Discord ऐप काफी चर्चा में रहा है, वहीं Bitchat ऐप भी मौजूद रहा है. Bitchat को लेकर बताते चलें कि यह बिना इंटरनेट के भी काम करता है.
Photo: Play Store
नेपाल Gen-Z क्रांति के दौरान कुछ लोगों ने सरकारी फायरवॉल से बचने के लिए VPN को डाउनलोड किया. वहीं कुछ लोगों ने जैक डॉर्सी के बनाए गए Bitchat मैसेजिंग ऐप का यूज किया.
Photo: AI Generated
Bitchat को साल 2025 में लॉन्च किया है और यह एक ऑफलाइन टेक्स्ट मैसेजिंग ऐप है. यानी Bitchat ऐप बिना इंटरनेट के काम करता है.
Photo: AI Generated
Bitchat ऐप असल में ब्लूटूथ बेस्ड नेटवर्क पर काम करता है. ये ऐप मोबाइल के ब्लूटूथ की मदद से नेटवर्क तैयार करता है और उस पर काम करता है.
Photo: AI Generated
Bitchat ऐप को एक सुरक्षित मैसेजिंग ऐप बताया है, जो एंड टू एंड एन्क्रिप्शन पर काम करता है. ऐसे में मैसेज सेंडर और रिसीवर के बीच ही डिस्क्रिप्ट होता है.
Photo: AI Generated
नेपाल Gen-Z क्रांति के दौरान प्रदर्शनकारियों को इंटरनेट बंद किए जाने की आशंका थी, जिसके बाद उन्होंने Bitchat ऐप का सहारा लिया.
Photo: AI Generated
Bitchat ऐप, WhatsApp या Telegram ऐप से अलग हैं. ये सिम कार्ड या ईमेल एड्रेस पर बेस्ड नहीं होता है. इसमें X (पुराना नाम Twitter) की तरह हैंडल का यूज होता है.
Photo: AI Generated
Bitchat ऐप में किसी एक टॉपिक पर कंवर्सेशन करने के लिए रूम्स तैयार कर सकते हैं. इसको कोई ट्रैक नहीं कर सकता है.
Photo: AI Generated
Bitchat, ब्लूटूथ नेटवर्क पर काम करता है. जब तक रिसीवर तक मैसेज डिलिवरी नहीं होता, तब तक मैसेज नेटवर्क पर मौजूद रहता है.
Photo: AI Generated