जानलेवा इलेक्ट्रिक रॉड से सावधान! दिल्ली में एक मौत, ना करें ये गलती 

28 Dec 2025

Photo: Amazon.com

दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में तेज कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में बहुत से लोग पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रॉड का यूज करते हैं. इसको इमर्शन रॉड भी कहा जाता है. 

Photo: Amazon.com

वॉटर हीटर इलेक्ट्रिक रोड काफी खतरनाक साबित होती है. बीते महीने दिल्ली के महिपालपुर में एक महिला की इलेक्ट्रिक रॉड की वजह से मौत हो गई थी. 

File Photo 

महिला ने पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रोड का यूज कर रही थी. इलेक्ट्रिक रोड की वजह से महिला को तेज बिजली का झटका लगा. 

Photo: Amazon.com

मौके पर पुलिस पहुंची थी और महिला जमीन पर पड़ी थीं और उनके हाथ में इलेक्ट्रिक रोड थी. शुरुआती जांच में बताया था कि महिला की बिजली के झटके की वजह से मौत हुई है. 

Photo: Amazon.com

इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर रॉड या गीजर के साथ प्रॉपर अर्थिंग का यूज करना चाहिए. अर्थिंग का तार मिसिंग होने पर तेज बिजली का झठका लग सकता है. 

Photo: Amazon.com

गीजर या इलेक्ट्रिक रॉड का यूज कर रहे हैं तो हमेशा से ही RCCB / ELCB को इंस्टॉल कराएं. 30mA की RCCB / ELCB सिर्फ गीजर या इलेक्ट्रिक रोड की लाइन पर यूज करें.

Photo: Amazon.com

गर्म पानी का यूज करने से पहले सुनिश्चित करें कि गीजर या रोड के प्लग को ऑफ कर दें. इससे बिजली की संभावना खत्म हो जाती है.  

Photo: Amazon.com

इलेक्ट्रिक गीजर या इलेक्ट्रिक रॉड की वायरिंग को प्रॉपर चेक करना चाहिए. कई वायरिंग डैमेज होने की वजह से उसमें नुकसान हो सकता है. 

Photo: Amazon.com

गीजर को ऑन या ऑफ करने के लिए गीले हाथों से स्विच को ऑन या ऑफ नहीं करना चाहिए. इससे बिजली का झठका लग सकता है. 

Photo: unsplash.com