13 Dec 2025
Photo: Unsplash
पुराना फोन वक्त के साथ स्लो हो जाता है. ना सिर्फ फोन की स्पीड कम होती है, बल्कि बैटरी का जल्द खत्म होना और कई दूसरे लैग नजर आने लगते हैं.
Photo: Unsplash
ऐसे में कई लोग फ्रस्टेट होकर नया स्मार्टफोन खरीद लेते हैं. मगर हर किसी के पास नए स्मार्टफोन का बजट नहीं होता है.
Photo: Unsplash
इस स्थिति में आप अपने पुराने फोन में कुछ कस्टमाइजेशन करके उसे नए की तरह बना सकते हैं. यानी फोन की स्पीड बेहतर हो जाएगी.
Photo: Unsplash
सबसे पहले आपको फोन डीप क्लीन करना होगा. आप वॉट्सऐप मीडिया क्लियर कर सकते हैं. पुराने स्क्रीनशॉट और वीडियो को रिमूव कर सकते हैं.
Photo: Unsplash
ऐसे ऐप्स को हटा दे, जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसके अलावा आपको Cache क्लियर करना चाहिए.
Photo: Unsplash
आपको सेटिंग में इसका विकल्प मिल जाएगा. इन सभी के बाद फोन का 20 से 30 परसेंट तक स्टोरेज खाली हो जाएगा.
Photo: Unsplash
इतनी जगह बनते ही आपका फोन पहले के मुकाबले तेजी से काम करने लगेगा. फोन का सॉफ्टवेयर जरूर अपडेट करें.
Photo: Unsplash
बैटरी हेल्थ सुधारने के लिए आपको देखना होगा कि कौन-सा ऐप बैकग्राउंड में बैटरी यूज कर रहा है. उसे अनइंस्टॉल करें या फिर बैटरी यूज करने से रोक दें.
Photo: Unsplash
जरूरी ऐप्स ही फोन में रखें. गैर-जरूरी ऐप्स की जगह उनका वेबवर्जन यूज करें. इसके अलावा हैवी थीम या वॉलपेपर को ना लगाएं.
Photo: Unsplash