फोन से TV-AC तक डिस्काउंट का डबल डोज, ये है खरीदने का बेस्ट टाइम

04 Sep 2025

Credit: Unsplash

बुधवार को हुई GST काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. कई सामानों पर जीएसटी दरों में बदलाव किया गया है. आसान भाषा में कहें, तो कई प्रोडक्ट्स अब सस्ते होंगे.

GST रेट में हुआ बदलाव 

Credit: Unsplash

नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर नई दरों का खासा प्रभाव पड़ेगा. अगले कुछ दिनों में कई प्रोडक्ट को खरीदने का बेस्ट टाइम आ रहा है.

शॉपिंग का बेस्ट टाइम 

Credit: Unsplash

अगले कुछ दिनों में फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन की सेल का ऐलान होने वाला है. इस सेल में भी आपको डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट्स मिलेंगे. 

आने वाली हैं सेल 

Credit: Unsplash

अगर GST की नई दरें, फ्लिपकार्ट-ऐमेजॉन डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स को एक साथ जोड़ लिया जाए, तो आने वाला टाइम शॉपिंग के लिए बेस्ट होगा. 

डिस्काउंट का डबल डोज 

Credit: Unsplash

टीवी, स्मार्टफोन, एयर कंडीशन या डिश वॉशिंग मशीन सभी पर आप बड़ी बचत कर पाएंगे. खरीदारी के लिए आने वाली सेल का वक्त बेस्ट टाइम होगा.

होगी बड़ी बचत 

Credit: Unsplash

स्मार्टफोन्स पर 18 परसेंट जीएसटी लगता था. इसकी दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी अभी भी स्मार्टफोन पर 18 परसेंट ही GST लगेगा. 

फोन पर कितना है जीएसटी 

Credit: Unsplash

32-inch से बड़े सभी टीवी पर अब 18 परसेंट जीएसटी लगेगा. पहले इस पर जीएसटी दर 28 फीसदी थी.

टीवी भी हुए सस्ते 

Credit: Unsplash

टीवी के साथ ही मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर भी जीएसटी 28 से घटकर 18 परसेंट हो गया है.

सस्ते में खरीद पाएंगे 

Credit: Unsplash

एयर कंडीशनर की बात करें, तो इस पर जीएसटी रेट 28 परसेंट से कम होकर 18 परसेंट हो गया है. यानी AC 10 परसेंट तक सस्ते होंगे. 

AC पर भी कर पाएंगे बचत 

Credit: Unsplash

डिश वॉशिंग मशीन पर भी जीएसटी दरें 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो गई हैं. इस तरह से आपकी 10 फीसदी बचत होगी. 

वॉशिंग मशीन भी होगी सस्ती

Credit: Samsung