भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बड़ी उठा-पटक, जमकर बिक रहे इन ब्रांड्स के फोन

12 Nov 2025

Photo: ITG

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा उलट फेर देखने को मिला है. साल 2025 की तीसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 4.3 फीसदी की ग्रोथ हुई है. 

जबरदस्त ग्रोथ हुई है 

Photo: Unsplash

इस ग्रोथ के साथ मार्केट 5 साल में फेस्टिव सीजन के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तिमाही स्मार्टफोन शिपमेंट 4.8 करोड़ पर पहुंच गया है. 

Photo: Unsplash

प्रीमियम स्मार्टफोन्स की मांग बढ़ने, नए लॉन्च और पुराने मॉडल्स पर मिल रहे डिस्काउंट की वजह से सेल में उछाल आया है. 

Photo: Unsplash

इसके साथ ही भारतीय बाजार में एवरेज सेलिंग प्राइस भी बढ़ा है. वीवो लगातार 7वीं तिमाही में टॉप पर बना हुआ है.

Photo: Unsplash

वहीं सैमसंग को पीछे करते हुए Oppo अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. ऑफलाइन मार्केट में अच्छी पकड़ की वजह से कंपनी को फायदा हुआ है. 

Photo: Unsplash

वहीं मोटोरोला की ईयर-ऑन-ईयर सबसे ज्यादा 52.4 फीसदी की ग्रोथ हुई है. ऐपल ने भी ईयर-ऑन-ईयर 25.6 परसेंट की ग्रोथ हासिल की है. 

Photo: Unsplash

इसके साथ ही ऐपल ने इस क्वार्टर में सबसे ज्यादा शिपमेंट की है. कंपनी ने 50 लाख यूनिट्स की बदौलत चौथा स्थान हासिल कर लिया है. 

Photo: ITG

यानी पहले पर वीवो, दूसरे पर ओपो, तीसरे पर सैमसंग, चौथे पर ऐपल और पांचवें स्थान पर रियलमी है. iPhone 16 सबसे ज्यादा बिकने वाला डिवाइस है. 

Photo: ITG

तीसरी तिमाही में iPhone 17 और iPhone Air की हिस्सेदारी 16 फीसदी रही है. जो 2021 के बाद सबसे मजबूत लॉन्च कर्वाटर परफॉर्मेंस है.

Photo: ITG