12 Nov 2025
Photo: ITG
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा उलट फेर देखने को मिला है. साल 2025 की तीसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 4.3 फीसदी की ग्रोथ हुई है.
Photo: Unsplash
इस ग्रोथ के साथ मार्केट 5 साल में फेस्टिव सीजन के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तिमाही स्मार्टफोन शिपमेंट 4.8 करोड़ पर पहुंच गया है.
Photo: Unsplash
प्रीमियम स्मार्टफोन्स की मांग बढ़ने, नए लॉन्च और पुराने मॉडल्स पर मिल रहे डिस्काउंट की वजह से सेल में उछाल आया है.
Photo: Unsplash
इसके साथ ही भारतीय बाजार में एवरेज सेलिंग प्राइस भी बढ़ा है. वीवो लगातार 7वीं तिमाही में टॉप पर बना हुआ है.
Photo: Unsplash
वहीं सैमसंग को पीछे करते हुए Oppo अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. ऑफलाइन मार्केट में अच्छी पकड़ की वजह से कंपनी को फायदा हुआ है.
Photo: Unsplash
वहीं मोटोरोला की ईयर-ऑन-ईयर सबसे ज्यादा 52.4 फीसदी की ग्रोथ हुई है. ऐपल ने भी ईयर-ऑन-ईयर 25.6 परसेंट की ग्रोथ हासिल की है.
Photo: Unsplash
इसके साथ ही ऐपल ने इस क्वार्टर में सबसे ज्यादा शिपमेंट की है. कंपनी ने 50 लाख यूनिट्स की बदौलत चौथा स्थान हासिल कर लिया है.
Photo: ITG
यानी पहले पर वीवो, दूसरे पर ओपो, तीसरे पर सैमसंग, चौथे पर ऐपल और पांचवें स्थान पर रियलमी है. iPhone 16 सबसे ज्यादा बिकने वाला डिवाइस है.
Photo: ITG
तीसरी तिमाही में iPhone 17 और iPhone Air की हिस्सेदारी 16 फीसदी रही है. जो 2021 के बाद सबसे मजबूत लॉन्च कर्वाटर परफॉर्मेंस है.
Photo: ITG