Amazon Sale: 65% तक का ऑफ, इतने में मिल रहे TWS, चार्जर और बहुत कुछ 

22 Jan 2026

Photo: Unsplash

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India पर साल की एक बड़ी सेल जारी है, इस सेल के नाम ऐमेजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल है. 

Photo: Unsplash

सेल के दौरान मोबाइल एसेसरीज पर भी बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. ये जानकारी सेल पेज पर लिस्ट है. 

Photo: Unsplash

मोबाइल एसेसरीज के तहत  इयरफोन, हेडफोन, मोबाइल चार्जर, पावरबैंक, पावर एडेप्टर और मोबाइल केस खरीद सकेंगे. 

Photo: Unsplash

Amazon India सेल के दौरान मोबाइल एसेसरीज पर 65 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. यह मैक्सिमम डिस्काउंट है. 

Photo: Unsplash

ऐमेजॉन सेल पर कई प्रोडक्ट 500 रुपये में भी मिल रहे हैं. यहां सेल में TWS को 599 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आईटेल और मीवी जैसे ब्रांड सस्ते में TWS सेल कर रहे हैं. 

Photo: Unsplash

Amazon Sale के चार्जिंग असेसरीज को सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसमें पावर बैंक, चार्जिंग एडेप्टर आदि को लिस्ट किया है. यहां 450 रुपये से पावर एडेप्टर की शुरुआत होती है. कंप्यूटर माउस भी सस्ते में मिलेंगे. 

Photo: Unsplash

Amazon Sale के दौरान वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले पावरबैंक को खरीदा जा सकेगा. सेल में magsafe सपोर्ट पावरबैंक भी मौजूद हैं. 

Photo: Unsplash

सेल के दौरान प्रीमियम TWS इयरबड्स भी सेल हो रहे हैं. इसमें Apple AirPods, Samsung, OnePlus जैसे ब्रांड के नाम शामिल हैं. 

Photo: Unsplash

ऐमेजॉन सेल के दौरान मोबाइल होल्डर्स को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. टेबल या कार डैशबोर्ड पर लगाने के लिए मोबाइल होल्डर्स यहां से खरीद सकते हैं. 

Photo: Unsplash

Read Next