999 रुपये का वैक्यूम क्लीनर, घड़ी वाले सेल पर करता है काम

28 Jan 2026

Photo: instacuppastore.com

मार्केट में मिनी वैक्यूम क्लीनर मौजूद है, जिसको कहीं भी यूज किया जा सकेगा. इनको AA बैटरी यानी घड़ी वाले सेल पर चला सकेंगे. 

Photo: instacuppastore.com

InstaCuppa, AGARO समेत कई पोर्टेबल मिनी वैक्यूम क्लीनर मौजूद हैं. ये बैटरी पर काम करते है. इसको घर के किसी भी कोने में यूज कर सकते हैं. 

Photo: instacuppastore.com

पोर्टेबल मिनी वैक्यूम क्लीनर की कीमत 999 रुपये है. ये कीमत ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India से ली है. 

Photo: instacuppastore.com

पोर्टेबल मिनी वैक्यूम क्लीनर को किचन, लैपटॉप, टेबल आदि पर आसानी से यूज कर सकते हैं. साथ ही सोफा आदि पर यूज कर सकते हैं.

Photo: instacuppastore.com

Amazon India पर लिस्ट डिटेल्स में बताया है कि यह सिंगल चार्ज में लंबे समय तक यूज किया जा सकेगा. 

Photo: instacuppastore.com

InstaCuppa पोर्टेबल मिनी वैक्यूम क्लीनर के अंदर  स्ट्रांग सक्शन पावर मिलती है.  स्ट्रांग सक्शन पावर होने के बावजूद यह साइलेंट वैक्यूम क्लीनर है.  

Photo: instacuppastore.com

InstaCuppa पोर्टेबल मिनी वैक्यूम क्लीनर को यूज करना और उसके डस्टबिन को क्लीन करना बहुत ही आसान है. 

Photo: instacuppastore.com

InstaCuppa पोर्टेबल मिनी वैक्यूम क्लीनर एक कोर्ड फ्री प्रोडक्ट है. एक बार चार्जिंग के बाद इसे कहीं भी यूज किया जा सकता है. 

Photo: instacuppastore.com

पालतू जानवर के बाल आदि उठाने के लिए भी InstaCuppa पोर्टेबल मिनी वैक्यूम क्लीनर यूज कर सकते हैं. 

Photo: instacuppastore.com

Read Next