29 Sep 2025
Photo: AI Generated
ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल के दौरान वॉटर हीटर गीजर को सस्ते दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है. मार्केट में कई ऑप्शन हैं.
Photo: AI Generated
आज आपको 4 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं. ये गीजर 25 लीटर की कैपिसीटी में आते हैं.
Photo: AI Generated
फ्लिपकार्ट पर Longway Superb 25 लीटर का गीजर लिस्टेड है. इसकी कीमत 3,698 रुपये है. यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. कंपनी ने बताया कि इसमें SS का टैंक यूज किया है.
Photo: AI Generated
फ्लिपकार्ट पर ही 3300 रुपये में MinMAX VICTOR नाम का गीजर मौजूद है. इसमें 25 लीटर कैपिसिटी में आता है. यह 5 स्टार गीजर हैं.
Photo: AI Generated
GESTOR STROM PLUS नाम का भी गीजर फ्लिपकार्ट पर सेल हो रहा है. इसकी कीमत 3,990 रुपये है. यह एक 25 लीटर कैपिसिटी वाला गीजर है.
Photo: AI Generated
बाजार में गीजर के ढेरों ऑप्शन हैं, ऐसे में कई लोगों को बेस्ट गीजर चुनने में कंफ्जूयन होती है. आज खास टिप्स बताते हैं, जिनसे आप बेस्ट गीजर चुन सकेंगे.
Photo: AI Generated
अगर आपका बड़ा परिवार है तो स्टोरेज गीजर को खरीदना चाहिए. पानी गर्म होने के बाद उसके अंदर स्टोर रहेगा और लंबे समय तक उसी में गर्म भी रहेगा.
Photo: AI Generated
गीजर के ऊपर BEE स्टार रेटिंग दी जाती है. गीजर पर जितने ज्यादा स्टार होंगे, वह उतनी ज्यादा पावर सेविंग करेगा.
Photo: AI Generated
अच्छे गीजर के लिए उसके अंदर कॉपर टैंक होना चाहिए और उसके ऊपर ग्लास कोटेड हीटिंग एलिमेंट होना चाहिए.
Photo: AI Generated