कम बजट में बेस्ट वॉशिंग मशीन, टॉप-5 ऑप्शन और 13 हजार से कम दाम

30 Sep 2025

Photo: AI Generated

Amazon-Flipkart Sale के दौरान ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं. यहां आज आपको 13 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाली वॉशिंग मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल

Photo: AI Generated

दोनों ही प्लेटफॉर्म पर ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के ढेरों ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें Haier, Voltas Beko, motrola, Godrej जैसे ऑप्शन हैं. 

ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 

Photo: AI Generated

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल के दौरान 13 हजार रुपये से कम कीमत में टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन के ऑप्शन हैं. टॉप लोडेड में वॉशिंग मशीनों का ढक्कन ऊपर की तरफ खुलता है.

टॉप लोडेड मशीन के ऑप्शन 

Photo: AI Generated

Voltas Beko की टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन है. 6.5KG कैपिसिटी वाली वॉशिंग मशीन की कीमत 12,390 रुपये है. यह एक 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है.

Voltas Beko वॉशिंग मशीन 

Photo : Flipkart.com

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 12 हजार रुपये में Haier की वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं. ये 6.5kg कैपिसिटी के साथ आती है. यह एक टॉप लोडेड फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन है. 

Haier की वॉशिंग मशीन 

Photo : Flipkart.com

Realme TechLife की 7KG कैपिसिटी वाली फुली ऑटोमैटिक टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन है. यह 5 स्टार वॉशिंग मशीन है. कंपनी का दावा है इसमें 5 लेयर प्रोटेक्शन मिलती है, जिसकी वजह से कपड़े सेफ रहते हैं.

Realme TechLife मशीन 

Photo : Flipkart.com

Godrej Smart Choice 7 Kg वॉशिंग मशीन को ऐमेजॉन इंडिया प्लेटफॉर्म पर 13 हजार रुपये में लिस्डेट किया है, जिसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया है. इसमें स्टील ड्रम का यूज किया है. 

Godrej की टॉप लोडेड

Photo : Amazon.in

फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला की 7KG कैपिसिटी के साथ के साथ एक टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन दी है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 11,290 रुपये है.

मोटोरोला की वॉशिंग मशीन 

Photo : Flipkart.com

न्यू वॉशिंग मशीन खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.  इसमें ड्रम मैटेरियल, वॉशिंग प्रोग्राम, एनर्जी सेविंग का ध्यान रखें. 

बेस्ट वॉशिंग मशीन कैसे चुनें?

Photo: Haier

Photo: Haier

किसी भी न्यू टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन खरीदते समय हमेशा उसकी वॉरंटी का ध्यान रखें. साथ ही पावर सेविंग दिखाने वाले BEE रेटिंग को चेक करें. जितने ज्यादा स्टार उतनी ज्यादा पावर सेविंग होगी.

वारंटी और BEE स्टार रेटिंग देखें 

Photo: Haier