इस कोडिंग मॉनिटर में क्या है खास? लैपटॉप से ज्यादा है कीमत

29 Dec 2025

Photo: BenQ

मार्केट में कई तरह के स्क्रीन मॉनिटर आते हैं. ज्यादातर लोगों को लगता है कि कंप्यूटर में मॉनिटर सस्ता पार्ट होता है और इसके लिए कितने ही पैसे खर्च होंगे.

मिलते हैं गजब के फीचर्स 

Photo: BenQ

लोग एक लैपटॉप से ज्यादा पैसे एक मॉनिटर खरीदने के लिए खर्च करते हैं. ऐसे ही एक मॉनिटर की हम बात कर रहे हैं.

Photo: BenQ

BenQ RD सीरीज में आपको हाई-एंड मॉनिटर्स मिलते हैं. इस सीरीज में 32-inch के मॉनिटर आते हैं, जिसमें RD320UA टॉप वेरिएंट है.

Photo: BenQ

इसमें 32-inch का 4K UHD IPS डिस्प्ले मिलता है, जो 400 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.

Photo: BenQ

इसमें मल्टीपल कलर मोड्स मिलते हैं. ये मॉनिटर Ergo Arm स्टैंड के साथ आता है. इसकी मदद से आप मॉनिटर को अलग-अलग दिशा में घूमा सकते हैं.

Photo: BenQ

इसमें आई केयर फीचर दिया गया है. ऑडियो के लिए मॉनिटर में 3W के दो स्पीकर दिए गए हैं. साथ ही हेडफोन जैक भी मिलेगा.

Photo: BenQ

ये मॉनिटर प्रोफेशनल टूल्स- मूनहैलो, ऑटो पिवट, डुअल व्यू मिलते हैं. कुल मिलाकर BenQ का ये मॉनिटर कोडिंग प्रोफेशनल्स के लिए बना है.

Photo: BenQ

BenQ RD320UA डिस्प्ले पायलेट 2 और डिस्प्ले क्विककिट सॉफ्टवेयर के साथ आता है. इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी पोर्ट्स भी मिलते हैं. 

Photo: BenQ

BenQ RD320UA को आप 65,998 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका एक सस्ता वेरिएंट BenQ RD320U भी आता है, जिसकी कीमत 61,498 रुपये है.

Photo: BenQ