29 Sep 2025
Photo: AP
एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की. इस टूर्नामेंट में भारतीय ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीनों मैच में बुरी तरह से हराया.
Photo: AP
एशिया कप में जहां भारतीय खिलाड़ियों की परफोर्मेंस चर्चा में बनी रही, वहीं खिलाड़ियों की कलाई पर बंधी वॉच ने भी लोगों को अट्रैक्ट किया है.
Photo: ethoswatches.com
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले सूर्य कुमार यादव ने जहां भगवान राम, भगवान हनुमान और राम मंदिर की तस्वीर वाली वॉच पहनी थी. वहीं, पंड्या की वॉच भी चर्चा में रही.
Photo: ethoswatches.com
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने भी 'भगवा' कलर वाली वॉच पहनी थी, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है.
Photo: AP
13 सितंबर को हुए मैच में टॉस के दौरान भारतीय क्रिकेट टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भगवा रंग की वॉच पहनकर आए थे.
Photo: ethoswatches.com
सूर्य कुमार यादव की कलाई में नजर आने वाली वॉच Jacob & Co Shri Ram Janm Bhoomi edition है. दुनियाभर में इसके 49 एडिशन मौजूद.
Photo: ethoswatches.com
Jacob & Co Shri Ram Janm Bhoomi edition की कीमत 34 लाख रुपये है. ये कीमत वॉच की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है.
Photo: AP
एशिया कप में इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार्दिक पंड्या की कलाई में भी खास वॉच नजर आई. पंड्या ने Richard Mille RM 27-04 घड़ी पहनी थी.
Photo: Asian-cricket-council
Richard Mille RM 27-04 की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई है. यह ओरेंज कलर में आती है. Richard Mille RM 27-04 वॉच को टेनिस लेजेंड राफेल नडाल के साथ कोलैब कर बनाई गई है. दुनिया में सिर्फ 50 ऐसे ही मॉडल बने हैं.
Photo: AP