28 Aug 2025
Credit: ITG
Apple भारत में दो नए स्टोर खोलने वाला है. कंपनी पुणे और बेंगलुरू में अपने नए स्टोर्स को खोलेगी. ये भारत में कंपनी के तीसरे और चौथे स्टोर होंगे.
Credit: ITG
पुणे में खुल रहे स्टोर का नाम ऐपल कोरेगांव पार्क होगा. ये Apple Store 4 सितंबर दोपहर 1 बजे से लोगों के लिए खुलेगा.
Credit: ITG
वहीं दूसरी तरफ कंपनी बेंगलुरू में भी ऐपल स्टोर खोल रही है. ये स्टोर लोगों के लिए 2 सितंबर से ओपन होगा.
Credit: ITG
इससे पहले कंपनी मुंबई और दिल्ली में Apple Store ओपन कर चुकी है. मुंबई में कंपनी ने Apple BKC को ओपन किया है.
Credit: ITG
वहीं दिल्ली में कंपनी ने ऐपल साकेत की शुरुआत की है. ध्यान देने वाली बात ये हैं कि ऐपल के दोनों नए स्टोर iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से ठीक पहले खुल रहे हैं.
Credit: ITG
कंपनी iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में चार नए iPhone होंगे.
Credit: ITG
ब्रांड iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को इस साल लॉन्च करेगा.
Credit: ITG
9 सितंबर के लॉन्च से पहले कंपनी दो नए स्टोर्स ओपन कर रही है. यहां से कंज्यूमर्स को ऐपल डिवाइसेस पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलेंगे.
Credit: ITG
दूसरी अच्छी बात ये है कि ऐपल के स्टोर में आपको ब्रांड के तमाम प्रोडक्ट्स की रेंज मिल जाएगी. यहां प्रोडक्ट के असली नकली होने का खतरा भी नहीं होगा.
Credit: ITG