31 Aug 2025
Credit: Apple
Apple अपनी iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च करने वाला है. इस इवेंट में कंपनी क्या नया लॉन्च करती है, लोगों की नजर इस पर ही होती है.
Credit: ITG
ये इवेंट भारत के लिए भी खास होगा. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान इस इवेंट में एक बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं.
Credit: ITG
सबीह खान ऐपल के COO हैं और उनकी मौजूदगी ना सिर्फ कंपनी की ग्लोबल लीडरशिप को दिखाएगी बल्कि भारत के लिए गौरव की बात होगी.
Credit: ITG
हाल में ही सबीह खान को ऐपल में बड़ी भूमिका मिली है. 8 जुलाई को कंपनी ने जानकारी दी थी सबीह इस महीने के अंत में जेफ विलियम्स की जगह लेंगे.
Credit: ITG
जेफ विलियम्स इस साल के अंत में ऐपल से रिटायर होंगे. तब तक वो ऐपल की डिजाइन टीम और ऐपल वॉच की टीम के साथ काम करेंगे.
Credit: ITG
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान अपने बचपन में ही परिवार के साथ सिंगापुर चले गए थे. इसके बाद वो अमेरिका पहुंचे.
Credit: ITG
खान ने अपने करियर की शुरुआत GE Plastics के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने 1995 में ऐपल के साथ अपने करियर को शुरू किया था.
Credit: ITG
साल 2019 में उन्हें प्रमोट करके ऐपल ने ऑपरेशन का SVP बना दिया. उनके बाद से उन्होंने ऐपल की ग्लोबल सप्लाई चेन, प्लानिंग, मैन्युफैक्चरिंग की जिम्मेदारी निभाई.
Credit: ITG
9 सितंबर को ऐपल चार नए फोन- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च करेगा.
Credit: ITG