iPhone 17 Launch Event: UP में जन्मे सबीह खान की होगी बड़ी भूमिका

31 Aug 2025

Credit: Apple

Apple अपनी iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च करने वाला है. इस इवेंट में कंपनी क्या नया लॉन्च करती है, लोगों की नजर इस पर ही होती है.

9 सितंबर को होगा इवेंट 

Credit: ITG

ये इवेंट भारत के लिए भी खास होगा. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान इस इवेंट में एक बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं.

सबीह खान भी होंगे इवेंट में 

Credit: ITG

सबीह खान ऐपल के COO हैं और उनकी मौजूदगी ना सिर्फ कंपनी की ग्लोबल लीडरशिप को दिखाएगी बल्कि भारत के लिए गौरव की बात होगी.

बनाए गए हैं COO 

Credit: ITG

हाल में ही सबीह खान को ऐपल में बड़ी भूमिका मिली है. 8 जुलाई को कंपनी ने जानकारी दी थी सबीह इस महीने के अंत में जेफ विलियम्स की जगह लेंगे.

जल्द मिली है बड़ी जिम्मेदारी 

Credit: ITG

जेफ विलियम्स इस साल के अंत में ऐपल से रिटायर होंगे. तब तक वो ऐपल की डिजाइन टीम और ऐपल वॉच की टीम के साथ काम करेंगे.

होने वाले हैं रिटायर 

Credit: ITG

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान अपने बचपन में ही परिवार के साथ सिंगापुर चले गए थे. इसके बाद वो अमेरिका पहुंचे.

UP में हुआ है जन्म 

Credit: ITG

खान ने अपने करियर की शुरुआत GE Plastics के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने 1995 में ऐपल के साथ अपने करियर को शुरू किया था.

1995 में किया था जॉइन 

Credit: ITG

साल 2019 में उन्हें प्रमोट करके ऐपल ने ऑपरेशन का SVP बना दिया. उनके बाद से उन्होंने ऐपल की ग्लोबल सप्लाई चेन, प्लानिंग, मैन्युफैक्चरिंग की जिम्मेदारी निभाई.

2019 में मिली बड़ी जिम्मेदारी 

Credit: ITG

9 सितंबर को ऐपल चार नए फोन- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च करेगा.

चार फोन होंगे लॉन्च

Credit: ITG