iPhone 17 लॉन्च, खत्म हुई इन फोन्स की कहानी, ऐपल ने किया डिस्कंटीन्यू 

10 Sep 2025

Credit: Unsplash

Apple ने अपने लेटेस्ट फोन्स- iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर दिया है. 

चार फोन्स हुए लॉन्च 

Credit: ITG

नए फोन्स के लॉन्च होने के साथ ही कंपनी ने कई पुराने मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू भी कर दिया है. इस लिस्ट में चार फोन्स शामिल हैं. 

कई फोन्स हुए डिस्कंटीन्यू 

Credit: ITG

कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को अपनी वेबसाइट से रिमूव कर दिया है. 

देखिए पूरी लिस्ट 

Credit: ITG

यानी ये फोन अब ऐपल के आधिकारिक ई-स्टोर पर उपलब्ध नहीं होंगे. हालांकि, इसका ये मतलब नहीं है कि आप इन्हें खरीद नहीं पाएंगे. 

स्टोर पर अब नहीं मिलेंगे 

Credit: ITG

कंपनी ने भले ही इन फोन्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया हो, लेकिन इनकी आखिरी यूनिट बचे रहने की ये मार्केट में बिकते रहेंगे.

क्या हैं इसका मतलब? 

Credit: ITG

इसका मतलब साफ है कि आप इन स्मार्टफोन्स को अब भी मार्केट में खरीद पाएंगे. अच्छी बात ये है कि आपको इन पर अब ज्यादा बेहतर डील मिलेगी.

मिलेंगी बेहतर डील्स

Credit: ITG

ऐसे में अगर आप iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट-ऐमेजॉन सेल का फायदा उठा सकते हैं. 

सेल का फायदा उठा सकते हैं 

Credit: ITG

ध्यान रहे कि कंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतों में भी कटौती की है. ये फोन्स भी आपको बेस्ट डील के तहत मिलेंगे. 

मिलेगी बेस्ट डील 

Credit: ITG

iPhone 16 की कीमत अब घटकर 69,900 रुपये हो गई है. ये फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम है. इसके ऊपर आपको बैंक ऑफर और दूसरे डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा.

सस्ता हुआ ये मॉडल

Credit: ITG