26 Nov 2025
Photo: Apple.com
Apple iPhone 17 को दो महीने पहले यानी सितंबर को लॉन्च किया था. अब इस हैंडसेट को आधी कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है.
Photo: Apple.com
दरअसल, Croma Store पर Black Friday Sale की शुरुआत हो चुकी है. क्रोम पोर्टल पर इस सेल की जानकारी दी है और बताया है कि iPhone 17 को करीब आधी कीमत में खरीदा जा सकेगा.
Photo: Apple.com
iPhone 17 (256GB) को लेकर बताया है कि इसको 45,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसमें सभी ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर को शामिल किया है.
Photo: Apple.com
iPhone 17 का शुरुआती कीमत मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत MRP 82,900 रुपये है. सभी ऑफर्स को मिलाकर iPhone 17 को 45,900 रुपये तक में खरीदा जा सकेगा.
Photo: Apple.com
iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये है. इसमें 1 हजार रुपये का कैशबैक, 7 हजार रुपये का एक्सचेंज कैशबैक, 28 हजार रुपये का एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी.
Photo: Apple.com
Croma Store पर दी गईं सभी शर्तों को पूरा करने के बाद iPhone 17 को 45,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Photo: Apple.com
iPhone 17 के अंदर 6.3 inch का डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें LTPO Super Retina XDR OLED पैनल का यूज किया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा.
Photo: Apple.com
iPhone 17 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. सेकेंडरी कैमरा भी 48 MP का है. 18MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Photo: Apple.com
iPhone 17 में पावरफुल परफोर्मेंस के लिए Apple A19 (3 nm) चिपसेट का यूज किया है. इसमें iOS 26 का सपोर्ट मिलेगा.
Photo: Apple.com