iPhone 16 Pro Max: फ्लिपकार्ट सेल में बंपर ऑफर, इतनी रह गई कीमत

24 Sep 2025

Photo: AI Generated

Flipkart बिग बिलियन डेज सेल के दौरान Apple iPhone 16 Pro Max पर सबसे शानदार डील मिल रही है. पहली बार ये हैंडसेट इतना सस्ता मिल रहा है.

फ्लिपकार्ट सेल में ऑफर  

Photo : Apple.com

 iPhone 16 Pro Max एक फ्कोलैगशि पहली बार सबसे कम दाम 1.10 लाख रुपये में लिस्टेड किया है. 

मिलते हैं शानदार फीचर्स 

Photo : Apple.com

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान iPhone 16 Pro Max को 1,09,999 रुपये में लिस्टेड किया है. 

इतनी है कीमत  

Photo: ITG

iPhone 16 Pro Max को बीते साल 1,44,900 रुपये में लॉन्च किया था और अब इस हैंडसेट को सिर्फ 1.10 लाख रुपये में खरीद सकेंगे.

इतने हजार रुपये की छूट 

Photo: ITG

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है. फ्लिपकार्ट एसबीआई कार्ड पर 4000 रुपये तक की सेविंग की जा सकती है. 

बैंक ऑफर का भी फायदा 

Photo: ITG

iPhone 16 Pro Max में 6.9 Inch का सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है.  

16 Pro Max का डिस्प्ले

Photo : Apple.com

iPhone 16 Pro Max में A18 Pro चिप का यूज किया गया है, जो 6 कोर GPU के साथ आता है. 

16 Pro Max का प्रोसेसर 

Photo : Apple.com

iPhone 16 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है. सेकेंडरी कैमरा भी 48MP का है. तीसरा कैमरा 12MP का है.

16 Pro Max का कैमरा 

Photo: ITG

iPhone 16 Pro Max में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें कई कैमरा मोड्स मिलते हैं, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

16 Pro Max फ्रंट कैमरा 

Photo: ITG