8 Sep 2025
Photo: ITG
iPhone 16 Pro Max को खरीदने का कई कस्टमर्स ने प्लान बनाया होगा. हालांकि इसकी काफी ज्यादा कई लोगों के प्लान को रोक सकती है. अब Flipkart ला रहा खास ऑफर.
Photo: ITG
अब Flipkart Big Billion Days Sale का टीजर चर्चा में है. जहां टीजर से संकेत मिलते हैं कि यह हैंडसेट पहली बार 38 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ आएगा.
Photo: ITG
Flipkart Big Billion Days Sale के टीजर में बताया है कि iPhone 16 Pro Max को काफी सस्ते दाम में खरीदा जा सकेगा.
Photo: ITG
iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,37,900 रुपये है, जिसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. लेकिन टीजर में कीमत को सिर्फ 5 नंबर्स में दिखाया है.
Photo: ITG
iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,37,900 रुपये है, जिसमें छह नंबर हैं. वहीं नंबर के टीजर से पता चलता है कि आने वाली सेल में इसे 1 लाख रुपये से कम कीमत में सेल किया जाएगा.
Photo: ITG
iPhone 16 Pro Max में 6.9-inch Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield Glass का यूज किया है.
Photo: ITG
iPhone 16 Pro Max में Apple A18 Pro (3 nm) चिपसेट का यूज किया है, जिसके साथ Apple GPU (6-core graphics) का यूज किया है.
Photo: Apple.com/in/
iPhone 16 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, सेकेंडरी कैमरा 48 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. 12 MP का Periscope Telephoto लेंस दिया है.
Photo: Apple.com/in/
Flipkart Big Billion Days Sale 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, iPhone, मोबाइल एंड असेसरीज आदि को सस्ते में खरीदा जा सकेगा.
Photo: Apple.com/in/